देहरादून: प्रदेश में मौसम बदलता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. जिससे आज प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो, मुकदमा दर्ज
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज देहरादून में बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. वहीं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं. मसूरी में आज अधिकतम तापमान 4°C और न्यूनतम तापमान -1°C रहने की संभावना है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.