देहरादून: प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लामबगड़ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज फिर पहाड़ी से मलबा आया है, जिससे हाईवे बाधित हो गया है. हालांकि, भूस्खलन जोन पीपलकोटी के भनेरपानी और नंदप्रयाग के हिलेरी पार्क में हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी तथा अल्मोड़ा में बादल छाए हैं. प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम साफ है. बता दें, मौसम विभाग ने आज इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
चारधाम मार्गो की स्थिति
- ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ एवं तोता घाटी के पास मलबा आने के कारण बाधित है.
- पिथौरागढ़- तवाघाट मार्ग दोबाट में, थल-मुनस्यारी मार्ग हरड़िया में और तवाघाट-सोबला मार्ग खेत के पास बंद है.
- प्रदेश के शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले हैं.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता
इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-
स्थान | अधिकतम तापमान (°C) | न्यूनतम तापमान (°C) |
---|---|---|
देहरादून | 27.5 | 21.6 |
पंतनगर | 33.5 | 24.0 |
मुक्तेश्वर | 23.5 | 13.9 |
नई टिहरी | 20.6 | 14.6 |