देहरादून: राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में शुक्रवार के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 1 रुपये की कमी देखी जा रही है. वहीं, डीजल में 77 पैसे की कमी देखी गई है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है.
हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 86.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में शुक्रवार के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 6 पैसे की कमी देखी जा रही है. वहीं, डीजल में भी 7 पैसे की कमी देखी गई है.
पढ़ें: केंद्रीय पर्यवेक्षक विधानमंडल दल की बैठक के बाद तय करेंगे कौन होगा CM, मैं साधारण कार्यकर्ता- कौशिक
वहीं बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 86.60 रुपये प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
![Uttarakhand Petrol Diesel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14709117_d.jpg)