ETV Bharat / state

मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) ने मसूरी कोतवाली में उनके परिसर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मसूरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:42 AM IST

मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) की ओर से मसूरी कोतवाली में उनके परिसर से टेंट से संबंधित सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर अकादमी के परिसर से टेंट से संबंधित सामान गुम होने की बात कही है. अधिकारियों ने चोरी हुए सामान की सूची भी पुलिस को दी है. ऐसे में मसूरी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वह हर पहलू पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र में सामान का विवरण के साथ उसके गुम होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. वह जल्द पूरे मामले की जांच कर के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर से सामान गुम होने के बाद से अकादमी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खडे़ होने शुरू हो गए हैं. बता दें कि, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा परिसर के सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह जवान तैनात किए जाते हैं. वह बिना चेकिंग और अधिकारियों के अनुमति के किसी को भी अकादमी में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है.

मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) की ओर से मसूरी कोतवाली में उनके परिसर से टेंट से संबंधित सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर अकादमी के परिसर से टेंट से संबंधित सामान गुम होने की बात कही है. अधिकारियों ने चोरी हुए सामान की सूची भी पुलिस को दी है. ऐसे में मसूरी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वह हर पहलू पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र में सामान का विवरण के साथ उसके गुम होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. वह जल्द पूरे मामले की जांच कर के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर से सामान गुम होने के बाद से अकादमी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खडे़ होने शुरू हो गए हैं. बता दें कि, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा परिसर के सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह जवान तैनात किए जाते हैं. वह बिना चेकिंग और अधिकारियों के अनुमति के किसी को भी अकादमी में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.