देहरादून: देवस्थानम बोर्ड (devasthanam board) को भंग किए जाने की मांग को लेकर आज (27 नवंबर) को तीर्थ पुरोहित आक्रोश रैली निकालने जा रहे हैं. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रैली को सफल बनाने के लिए चारों धामों के आठ पदाधिकारियों को संयोजक बनाया है. इस दिन गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा.
इस संबंध में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ. बृजेश सती ने बताया कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रही है. ऐसा लगता है कि सरकार में देवस्थानम एक्ट को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है या फिर राज्य सरकार एक्ट में कुछ संशोधन करना चाहती है. ऐसे में जो हमारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होंगे वह यथावत रहेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पुरोहित समाज व हुकूक धारियों और कांग्रेस के विरोध के चलते सरकार को मांग माननी पड़ेगी. ऐसे में भाजपा कुछ भी कर लें, मगर वह इस मांग को अब टाल नहीं सकती है.
पढ़ें: रद्द हो सकता है देवस्थानम बोर्ड, एक-दो दिन में धामी सरकार करेगी बड़ा ऐलान
दरअसल, देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की मांग को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहित आज आक्रोश रैली निकालने जा रहे हैं. ऐसे में महापंचायत के प्रवक्ता डॉ. बृजेश सती ने कहा कि सरकार ने भले ही 30 नवंबर तक का समय दिया है, लेकिन तीर्थ पुरोहितों ने आज काला दिवस मनाने का ऐलान किया है.