देहरादून: प्रदेश में फर्जी प्रमाण पत्रों के बूते नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अब उत्तराखंड में 40 हजार शिक्षकों को अपने प्रमाण पत्रों की जानकारी विभाग को देनी होगी. यही नहीं इन प्रमाण पत्रों की कॉपी भी शिक्षकों को विभाग में जमा करानी होगी. ये आदेश निदेशालय स्तर पर जारी किया गया है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: 10 फर्जी शिक्षकों को विभाग ने किया बर्खास्त, नौ के खिलाफ SIT की जांच जारी
इस कड़ी में प्रदेश के करीब 40,000 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपने खुद के द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों को जमा करवाना होगा. खास बात यह है कि शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसके लिए 20 अक्टूबर तक का समय शिक्षकों को दिया गया है.
उधर, 22 अक्टूबर तक यह सभी दस्तावेज निदेशालय में पहुंचाने की भी तारीख तय की गई है. जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशक की तरफ से बेसिक और जूनियर स्तर के शिक्षकों को इसके लिए आदेश दिए गए हैं. वहीं, प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है.