ETV Bharat / state

AIIMS में एयर एम्बुलेंस का सफल ट्रायल, पहाड़ी क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात किसी से छिपे नहीं हुए हैं. ऐसे में एम्स में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल पहाड़ के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

Air Ambulance
AIIMS में एयर एम्बुलेंस का सफल ट्रायल
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:37 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ा रहा है. एम्स ऋषिकेश में अब एयर एंबुलेंस को लैंड करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. आज एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल किया गया है. एम्स परिसर में एक साथ में 5 एयर एंबुलेंस की लैंडिंग आसानी से हो सकती है.

AIIMS में एयर एम्बुलेंस का सफल ट्रायल

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात किसी से छिपे नहीं हुए हैं. इन क्षेत्रों में दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा कारगर साबित हो सकता है. किसी दुर्घटना में घायल या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश पहुंचा कर समय पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध हो कराई जा सकती है.

ट्रायल के दौरान एयर एंबुलेंस में एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत बैठे रहे और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस का फायदा पहाड़ी क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. सही समय पर एयर लिफ्ट करने की वजह मरीजों की जान भी बच सकती है.

ये भी पढ़ें: धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रो. डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. एम्स परिसर में एक साथ 5 एयर एंबुलेंस लैंड कर सकते हैं. ऐसे में समय रहते डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर उनकी जान बचा सकते हैं.

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ा रहा है. एम्स ऋषिकेश में अब एयर एंबुलेंस को लैंड करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. आज एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल किया गया है. एम्स परिसर में एक साथ में 5 एयर एंबुलेंस की लैंडिंग आसानी से हो सकती है.

AIIMS में एयर एम्बुलेंस का सफल ट्रायल

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात किसी से छिपे नहीं हुए हैं. इन क्षेत्रों में दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा कारगर साबित हो सकता है. किसी दुर्घटना में घायल या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश पहुंचा कर समय पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध हो कराई जा सकती है.

ट्रायल के दौरान एयर एंबुलेंस में एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत बैठे रहे और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस का फायदा पहाड़ी क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. सही समय पर एयर लिफ्ट करने की वजह मरीजों की जान भी बच सकती है.

ये भी पढ़ें: धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रो. डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. एम्स परिसर में एक साथ 5 एयर एंबुलेंस लैंड कर सकते हैं. ऐसे में समय रहते डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर उनकी जान बचा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.