विकासनगर: बीते शनिवार को डाकपत्थर बैराज में नहाते समय डूबे दो छात्रों में से एक छात्र जफर अली का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि मोहम्मद हुसैन का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं एसडीआरएफ की टीम को अंधेरा होने पर सर्च अभियान रोकना पड़ा. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढे़ं- चार धाम यात्रा के लिए त्रिवेंद्र सरकार गंभीर नहीं: कांग्रेस
बता दें, अनाथ बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा देने का कार्य करने वाली मुजफ्फरनगर की संस्था अल जहरा चैरिटेबल फाउंडेशन छात्रों को टूर पर ले कर आई थी. शनिवार शाम तीन बसों में संस्था के 170 बच्चे इमामबाड़ा विकासनगर पहुंचे थे. इनमें से तीन छात्र डाकपत्थर बैराज में नहाते समय डूबने लगे, जिनमें से एक छात्र को स्थानीय निवासियों ने बचा लिया, जबकि दो छात्र पानी के तेज बहाव में बह गए.
छात्रों की डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शनिवार की एसडीआरएफ की टीम को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि घंटों की कड़ी मशक्त के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक छात्र के शव को ढूंढ निकाला है. जबकि दूसरे की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है.