देहरादून: सचिवालय में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई. इसी बीच सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं , उन कारणों को देखते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए. साथ ही क्रैश बैरियर के मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुरक्षा से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण कामों में अगर लापरवाही बरती गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलों में जिन जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं और वो स्थान चिन्हित नहीं किए गए हैं. ऐसे में उन जगहों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए.
फिल्म बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छोटी-छोटी फिल्में बनाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके अलावा स्कूलों में भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाए और इसकी जानकारियां पाठ्यक्रमों में शामिल की जाए. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएं.
पर्यटक स्थलों के आसपास होगी पार्किंग व्यवस्था : सीएम ने कहा कि क्रैश बैरियर निर्माण कर रही कार्यवाही संस्था को क्रैश बैरियर लगाने का जो काम अभी बचा हुआ है, उसको बेहतर क्वालिटी के साथ चारधाम यात्रा से पहले पूरा करने और ब्लैक स्पॉट पर नियमित रूप से रोड सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीएम ने प्रदेश के पर्यटक स्थलों के आसपास जहां पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है, उन क्षेत्रों में वाहन चालकों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: सीएम धामी ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने सड़कों के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से यातायात प्रबंधन के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, उनका इंटीग्रेशन करने की भी बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को आयुष और वेलनेस डेस्टिनेशन बनाने पर जोर, योग नीति लाने के सीएम ने दिये निर्देश
राज्य में 165 ब्लैक स्पॉट चिन्हित: दरअसल, राज्य में 165 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जिनमें से 129 का सुधार किया गया है, जबकि 29 के सुधारीकरण की कार्रवाई गतिमान है. साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा पर आधारित 52 हजार पुस्तकें शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें: UJVNL की खाली भूमि पर शुरू होंगी पर्यटन संबंधी गतिविधि, बिजली उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश