देहरादूनः प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि राजधानी में ही माफिया धड़ल्ले से खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने रायपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से पुलिसकर्मियों की शह पर अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा था. जिस पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रायपुर थाना इंस्पेक्टर समेत मालदेवता चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट पर लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.
बता दें कि देहरादून में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के आदेश की नाफरमानी के चलते रायपुर थानेदार समेत सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लगातार रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतों के आधार पर देररात क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. जहां पर पुलिसकर्मियों की शह पर कई वाहन अवैध खनन करते पाए गए. जिसके बाद संलिप्त पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः सर्द रात में सड़क पर नवजात को छोड़ गई कलयुगी मां, जबड़े में दबा के घूमता रहा कुत्ता
इन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
- देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी इंस्पेक्टर, रायपुर
- सुरेंद्र खंतवाल, कांस्टेबल
- नरेश लेखपाल, कांस्टेबल
- राकेश डिमरी, कांस्टेबल
- मनमोहन सिंह असवाल, कांस्टेबल
- नमिता रावत, महिला कांस्टेबल
बता दें कि, बीते दो दिन पहले भी नैनीताल जिले के बेतालघाट में अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत के चलते पुलिस मुख्यालय ने बेतालघाट थाने के एसओ को लाइन हाजिर किया था. देहरादून में भी लगातार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने सभी थाना चौकियों को पहले से ही सख्त निर्देश दिए थे.