देहरादून: अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम अपने पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज को रिन्यू कराना तक भूल जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी एक पासपोर्ट धारक हैं तो अब आपको अपने पासपोर्ट के रिन्यूअल को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है. विदेश मंत्रालय की ओर से अब आपके पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने से पहले एसएमएस से रिमाइंडर मैसेज भेजा जाएगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के तहत पासपोर्ट धारकों को रिमाइंडर के तौर पर दो एसएमएस भेजे जाएंगे. इसमें एक एसएमएस पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने से 9 महीने पहले और दूसरा एसएमएस पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने से 7 महीने पहले भेजा जाएगा.
पढ़ें- CBSE Borad Exam: दून रीजन में 1.42 लाख छात्र देंगे परीक्षा, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष इंतजाम
बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से नागरिकों को भेजा जाने वाला एसएमएस रिमाइंडर कुछ इस तरह का होगा. जिसमें लिखा जाएगा- "प्रिय पासपोर्ट धारक आपकी पासपोर्ट संख्या kxxx949 की वैधता अवधि समाप्त हो रही है. पासपोर्ट के लिए पुनः जारी श्रेणी के अंतर्गत वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर या mPassport seva App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं."