देहरादून: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है. इसके चलते देहरादून सहित 6 जिलों में 14 दिसंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ गया है. लिहाजा, एहतियातन जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ियों सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 दिसंबर को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून सहित अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और चमोली जनपद में शनिवार को एक दिनी अवकाश घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून में तीन और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके अलावा सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षण संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश को सुनिश्चित करने का कार्य करें.