विकासनगर: कालसी ब्लॉक के कोटी कॉलोनी में इच्छाडी बांध प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए शीश महल का निर्माण कराया गया था. जिसकी देख-रेख का जिम्मा सिंचाई विभाग को सौंपा गया था. लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते सिंचाई विभाग का निरीक्षण भवन शीश महल जर्जर हो चुका है.
पढ़ें: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले शाह - 'हमें मंजूर नहीं शिवसेना की नई मांगें'
गौरतलब है कि सरकार पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लाख दावे करती हो. लेकिन वर्तमान समय में सिंचाई विभाग सरकार की उम्मीदों पर पलीता लगा रहा है. जौनसार बावर क्षेत्र के कोटी कॉलोनी का यह शीश महल अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. यहां कई फिल्मों व एल्बम की शूटिंग हो चुकी है.
माना जाता है कि सुपरस्टार धर्मेंद्र, सायरा बानो की आदमी और इंसान हिंदी फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी. लेकिन आज इसकी हालत इतनी दयनीय है कि लोग यहां रहना भी पसंद नहीं करते हैं. जबकि जौनसार बावर की प्राकृतिक सुंदरता को लेकर चारों और पर्वत श्रृंखलाएं, ऊंचे-ऊंचे देवदार के वृक्षों की गगनचुंबी कतारें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. बावजूद सिंचाई विभाग का निरीक्षण भवन शीश महल अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है.
वहीं, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्र किशोर ने बताया कि वास्तव में शीश महल काफी जर्जर हाल में है और मेंटेनेंस प्रस्ताव बना शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शीश महल में मेंटेनेंस का कार्य करवाया जाएगा. जिससे कि उसकी सुंदरता बनी रहे.