देहरादूनः एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने देहव्यापार में 4 पुरुष और 3 महिला को राजपुर के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक विदेश महिला भी शामिल है. आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने मुताबिक आरोपी ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा चलाते थे. रविवार शाम SOG की टीम द्वारा राजपुर के जाखन क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर 4 पुरुष और 3 महिलाओं को देहव्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
सभी के खिलाफ थाना राजपुर में धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसओजी द्वारा गिरफ्तार आरोपी सैफ खान, मनोज सिंघल, राहुल शर्मा, मयंक गर्ग, सुप्रिया गर्ग, आलिया खान और विदेशी महिला सलमा रहमान को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः GRP चौकी प्रभारी अमित कुमार का कोरोना से निधन, शिकारपुर गांव में मिले 34 संक्रमित
दिल्ली, गाजियाबाद से लाई जाती हैं लड़कियां
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर सुप्रिया गर्ग द्वारा बताया गया कि वह और उसका पति मयंक गर्ग के साथ भाई मयूर गर्ग, मनोज सिंघल उर्फ मन्नू बाबा, राहुल शर्मा सभी बाहर, दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए देहरादून बुलाते थे और उनसे वेश्यावृत्ति कराकर रुपये कमाते हैं. जिसमें आधा पैसा इन लड़कियों दिया जाता है.
ऑनलाइन किया जाता है संपर्क
मयंक गर्ग का भाई मयूर गर्ग इंटरनेट पर वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क करता है. ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर हम उन्हें अटैंड करते हैं. उनके बताए पते पर टैक्सी द्वारा लड़कियों को भेज देते हैं.