ETV Bharat / state

ऐसे चल रहा IPL पर सट्टेबाजी, तीन महीने में 40 मुकदमे दर्ज, 74 लोग गिरफ्तार - गूगल क्रोम से आईपीएल सट्टा

देहरादून में पुलिस तीन महीने के भीतर 74 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि, अभी तक 40 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. सटोरी अब गूगल क्रोम में आईडी बनाकर सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे हैं.

IPL betting
आईपीएल सट्टेबाजी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:50 AM IST

देहरादूनः आईपीएल मैच के आगाज होते ही सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है. सटोरी नए तरीके से सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. अब सटोरी गूगल क्रोम आईडी बनाकर आईपीएल मैचों में दांव लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं सटोरी अपने-अपने लोकेशन से नेटवर्क को फोन कर पल-पल की अपडेट लेते रहते हैं. हालांकि, पुलिस इन स्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. देहरादून में बीते तीन महीने के भीतर 40 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, 74 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसके बावजूद सट्टेबाजी बदस्तूर जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल सटोरी गूगल क्रोम में खेलने वाले लोगों की आईडी बनवाते हैं और ऑनलाइन सट्टा पर दांव लगवाते हैं. किस टीम पर कितना दांव लगाना है, इसकी पल-पल की अपडेट सटोरी अपने-अपने लोकेशन से नेटवर्क को फोन कर लेते हैं. ऑनलाइन सट्टे में मोटा मुनाफा कमाने के चलते अब घर बैठे गूगल क्रोम जैसे आईडी के जरिए इसका कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि, लगातार पुलिस इस कारोबार में छापेमारी कर धरपकड़ की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसके बावजूद आईपीएल पर सट्टे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'सट्टेबाजी से हो सकती है फिक्सिंग, सरकार ने इसे अब तक वैध नहीं करके सही किया'

3 सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खा रहे जेल की हवा

बता दें कि बीते 19 अप्रैल को रुड़की पुलिस ने रामनगर-सेलिमपुर रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सट्टा लगाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 54 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और सट्टे की पर्ची बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इतना ही नहीं पुलिस सटोरियों के नेटवर्क को खंगाल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

देहरादून में गैंबलिंग एक्ट के तहत 40 मुकदमे दर्ज, 74 गिरफ्तार

देहरादून में भी आईपीएल सट्टा लगातार जारी है. हालांकि, पुलिस सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर सटोरियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में जुटी है. देहरादून जिले में साल 2020 में गैंबलिंग एक्ट के तहत 119 मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि, इन मुकदमों के तहत 269 सटोरियों और जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, इस साल 31 मार्च 2021 तक गैंबलिंग एक्ट के तहत 40 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छापेमारी कर आईपीएल सटोरियों की गिरफ्तारी भी प्रभावित हुई है.

देहरादूनः आईपीएल मैच के आगाज होते ही सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है. सटोरी नए तरीके से सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. अब सटोरी गूगल क्रोम आईडी बनाकर आईपीएल मैचों में दांव लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं सटोरी अपने-अपने लोकेशन से नेटवर्क को फोन कर पल-पल की अपडेट लेते रहते हैं. हालांकि, पुलिस इन स्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. देहरादून में बीते तीन महीने के भीतर 40 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, 74 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसके बावजूद सट्टेबाजी बदस्तूर जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल सटोरी गूगल क्रोम में खेलने वाले लोगों की आईडी बनवाते हैं और ऑनलाइन सट्टा पर दांव लगवाते हैं. किस टीम पर कितना दांव लगाना है, इसकी पल-पल की अपडेट सटोरी अपने-अपने लोकेशन से नेटवर्क को फोन कर लेते हैं. ऑनलाइन सट्टे में मोटा मुनाफा कमाने के चलते अब घर बैठे गूगल क्रोम जैसे आईडी के जरिए इसका कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि, लगातार पुलिस इस कारोबार में छापेमारी कर धरपकड़ की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसके बावजूद आईपीएल पर सट्टे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'सट्टेबाजी से हो सकती है फिक्सिंग, सरकार ने इसे अब तक वैध नहीं करके सही किया'

3 सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खा रहे जेल की हवा

बता दें कि बीते 19 अप्रैल को रुड़की पुलिस ने रामनगर-सेलिमपुर रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सट्टा लगाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 54 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और सट्टे की पर्ची बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इतना ही नहीं पुलिस सटोरियों के नेटवर्क को खंगाल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

देहरादून में गैंबलिंग एक्ट के तहत 40 मुकदमे दर्ज, 74 गिरफ्तार

देहरादून में भी आईपीएल सट्टा लगातार जारी है. हालांकि, पुलिस सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर सटोरियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में जुटी है. देहरादून जिले में साल 2020 में गैंबलिंग एक्ट के तहत 119 मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि, इन मुकदमों के तहत 269 सटोरियों और जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, इस साल 31 मार्च 2021 तक गैंबलिंग एक्ट के तहत 40 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छापेमारी कर आईपीएल सटोरियों की गिरफ्तारी भी प्रभावित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.