देहरादून: हिम पुत्र के नाम से प्रसिद्ध स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 32वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने आज उन्हें याद किया. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस ने बल्लीवाला चौक स्थित कालिंदी एंक्लेव में हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि स्वर्गीय एचएन बहुगुणा एक दूरदृष्टि वाले सच्चे धर्मनिरपेक्ष नेता थे. बहुगुणा का व्यक्तित्व महात्मा गांधी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व का मिश्रण था. महात्मा गांधी की धर्म निरपेक्ष सोच और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जज्बा दोनों की झलक स्वर्गीय बहुगुणा के व्यक्तित्व में थी.
पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष: ऐसा दिग्गज नेता जिसका अमिताभ बच्चन ने कैरियर किया खत्म
स्वर्गीय बहुगुणा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कभी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. चाहे वह स्वतंत्रता का दौर रहा हो या फिर आजाद भारत में राजनीतिक का उनका सफर. स्वर्गीय बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए वक्ताओं ने कहां कि 1980 के दशक में जब वे कांग्रेस के मुख्य महासचिव थे और इंदिरा से उनके मतभेद हुए तो उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दिया. वहीं, उन्होंने सैद्धांतिक रूप से सांसद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया.