ETV Bharat / state

विकासनगर: किसानों में बांटे गए 30 हजार मछलियों के बीज

विकासनगर में मत्स्य विभाग ने किसानों को कॉमन ग्रास एवं सिल्वर क्रॉप प्रजाति की 30 हजार मछलियों के बीज वितरित किए.

Seeds of 30 thousand fish distributed among farmers
मछलियों का बीज वितरण.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:08 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए किसानों को 30 हजार मछली के बीज वितरित किए गए. क्षेत्र में सलगा, खमरौली, चिबऊखेड़ा, कोरबा, व्यास नेहरी, भूड, बोहरी, नेवी गांव आदि में 30 तालाबों का निर्माण कराया गया. जिसमें 30 हजार मछलियों के बीज लाभार्थी किसानों को बांटे गए हैं.

सरकार द्वारा चलाई गई मछली पालन योजना के जरिए किसान खेती के साथ-साथ मछली पालकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. मत्स्य निरीक्षक परमेंद्र नौटियाल ने बताया कि सरकारी योजना के तहत सहिया क्षेत्र के कई गांवों में मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण करवाया गया है.

किसानों में बांटे गए 30 हजार मछलियों के बीज

यह भी पढ़ें-देहरादूनः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगी ई-विधानसभा, CM ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

योजना के तहत कॉमन ग्रास एवं सिल्वर क्रॉप प्रजाति की मछलियों का बीज लाभार्थी किसानों के बीच बांटा गया है. मत्स्य निरीक्षक के मुताबिक इस प्रजाति की मछली का वजन 1 वर्ष में 700 ग्राम से लेकर 1 किलो तक हो जाता है.

विकासनगर: जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए किसानों को 30 हजार मछली के बीज वितरित किए गए. क्षेत्र में सलगा, खमरौली, चिबऊखेड़ा, कोरबा, व्यास नेहरी, भूड, बोहरी, नेवी गांव आदि में 30 तालाबों का निर्माण कराया गया. जिसमें 30 हजार मछलियों के बीज लाभार्थी किसानों को बांटे गए हैं.

सरकार द्वारा चलाई गई मछली पालन योजना के जरिए किसान खेती के साथ-साथ मछली पालकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. मत्स्य निरीक्षक परमेंद्र नौटियाल ने बताया कि सरकारी योजना के तहत सहिया क्षेत्र के कई गांवों में मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण करवाया गया है.

किसानों में बांटे गए 30 हजार मछलियों के बीज

यह भी पढ़ें-देहरादूनः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगी ई-विधानसभा, CM ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

योजना के तहत कॉमन ग्रास एवं सिल्वर क्रॉप प्रजाति की मछलियों का बीज लाभार्थी किसानों के बीच बांटा गया है. मत्स्य निरीक्षक के मुताबिक इस प्रजाति की मछली का वजन 1 वर्ष में 700 ग्राम से लेकर 1 किलो तक हो जाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.