ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 12,094 प्रत्याशियों की किस्मत पर लगेगी मुहर

राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. दूसरे चरण के लिए करीब 2,948 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार होना है. जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में 31 ब्लॉकों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

दूसरे चरण में 14,55,730 मतदाता 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि इन 31 ब्लॉकों में कुल 23,054 पद है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 23,054 पदों के लिए चुनाव होने हैं. इन पदों में से 19,269 तो ग्राम पंचायत सदस्यों के है, लेकिन इन पदों पर मात्र 1,972 प्रत्याशी ही मैदान में है. इसके अलावा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर करीब 3 गुणा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड पंचायत चुनावः चकराता में प्रत्याशियों को आंवटित हुए चुनाव चिह्न, 170 पदों पर उतरे कई उम्मीदवार

राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. दूसरे चरण के लिए करीब 2,948 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी है.

दूसरे चरण में 31 विकासखंडो में होगे चुनाव

जिला विकासखंड

अल्मोड़ा

चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना
ऊधम सिंह नगर बाजपुर, काशीपुर, जसपुर
चंपावत लोहाघाट, बाराकोट
पिथौरागढ़ बेरीनाग, गंगोलीहाट
नैनीताल गरुड़
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़, नौगांव
चमोली कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण
टिहरी थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर
देहरादून सहसपुर, कालसी
पौड़ी यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा
रुद्रप्रयाग जखोली
बागेश्वर गरुड़

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार होना है. जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में 31 ब्लॉकों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

दूसरे चरण में 14,55,730 मतदाता 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि इन 31 ब्लॉकों में कुल 23,054 पद है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 23,054 पदों के लिए चुनाव होने हैं. इन पदों में से 19,269 तो ग्राम पंचायत सदस्यों के है, लेकिन इन पदों पर मात्र 1,972 प्रत्याशी ही मैदान में है. इसके अलावा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर करीब 3 गुणा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड पंचायत चुनावः चकराता में प्रत्याशियों को आंवटित हुए चुनाव चिह्न, 170 पदों पर उतरे कई उम्मीदवार

राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. दूसरे चरण के लिए करीब 2,948 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी है.

दूसरे चरण में 31 विकासखंडो में होगे चुनाव

जिला विकासखंड

अल्मोड़ा

चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना
ऊधम सिंह नगर बाजपुर, काशीपुर, जसपुर
चंपावत लोहाघाट, बाराकोट
पिथौरागढ़ बेरीनाग, गंगोलीहाट
नैनीताल गरुड़
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़, नौगांव
चमोली कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण
टिहरी थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर
देहरादून सहसपुर, कालसी
पौड़ी यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा
रुद्रप्रयाग जखोली
बागेश्वर गरुड़
Intro:हरिद्वार जिले छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलो में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 5 अक्टूबर को सम्पन्न होने के बाद दूसरे चरण का मतदान 31 ब्लॉकों में शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दूसरे चरण में 14,55,730 मतदाता 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि इन 31 ब्लॉकों में कुल 23,054 पद है।





Body:राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 23,054 पदों के लिए चुनाव होने हैं। और इन पदों में से 19,269 तो ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं। लेकिन इन पदों पर मात्र 1,972 प्रत्याशी ही मैदान में है। इसके अलावा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर करीब 3 गुणा प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है और अब मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि 11अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करने को लेकर 2,948 मतदान पार्टियां, अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए हैं।



.......दूसरे चरण में 31 विकास खंडो में होने है चुनाव........


अल्मोड़ा -          चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना

ऊधमसिंहनगर -       बाजपुर, काशीपुर, जसपुर

चंपावत -               लोहाघाट, बाराकोट

पिथौरागढ़ -            बेरीनाग, गंगोलीहाट

नैनीताल -              कोटाबाग, धारी, रामगढ़

बागेश्वर -                गरुड़

उत्तरकाशी -           चिन्यालीसौड़, नौगांव

चमोली -              कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण

टिहरी -                थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर

देहरादून -         सहसपुर, कालसी

पौड़ी -        यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा

रुद्रप्रयाग -              जखोली





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.