देहरादून: रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. साजिश के तहत जिलाध्यक्ष उनके खिलाफ वीडियो वायरल करके सरकार, संगठन और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने एक षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध ऑडियो वायरल करके उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची है.
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच बातचीत हो रही है. इस ऑडियो में जिलाध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष नत्थू लाल गुप्ता से कह रहे हैं कि आज विधायक ने धमाका किया है और विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल कर दो कि विधायक ने महिला के साथ मारपीट की है.
ये भी पढ़ें: गायों की देखभाल करने पर कैदियों में कम हुई आपराधिक प्रवृत्ति : भागवत
राजकुमार ठुकराल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस तरह की साजिश रचकर अपनी ही पार्टी के विधायक और संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अपने ही भाजपा विधायक के विरुद्ध षड्यंत्र रचना घोर अनुशासनहीनता है. उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे तो प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को शिकायत दर्ज कराएंगे.