ETV Bharat / state

रुद्रपुर विधायक ने जिलाध्यक्ष पर लगाए साजिश के आरोप, पत्र लिखकर की निलंबन की मांग - रुद्रपुर विधायक ने लगाए साजिश के आरोप

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा पर साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की बात कही है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.

rudrapur mla
रुद्रपुर विधायक ने जिलाध्यक्ष पर लगाए साजिश के आरोप.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 7:46 PM IST

देहरादून: रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. साजिश के तहत जिलाध्यक्ष उनके खिलाफ वीडियो वायरल करके सरकार, संगठन और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने एक षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध ऑडियो वायरल करके उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची है.

रुद्रपुर विधायक ने जिलाध्यक्ष पर लगाए साजिश के आरोप.

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच बातचीत हो रही है. इस ऑडियो में जिलाध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष नत्थू लाल गुप्ता से कह रहे हैं कि आज विधायक ने धमाका किया है और विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल कर दो कि विधायक ने महिला के साथ मारपीट की है.

ये भी पढ़ें: गायों की देखभाल करने पर कैदियों में कम हुई आपराधिक प्रवृत्ति : भागवत

राजकुमार ठुकराल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस तरह की साजिश रचकर अपनी ही पार्टी के विधायक और संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अपने ही भाजपा विधायक के विरुद्ध षड्यंत्र रचना घोर अनुशासनहीनता है. उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.

साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे तो प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को शिकायत दर्ज कराएंगे.

देहरादून: रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. साजिश के तहत जिलाध्यक्ष उनके खिलाफ वीडियो वायरल करके सरकार, संगठन और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने एक षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध ऑडियो वायरल करके उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची है.

रुद्रपुर विधायक ने जिलाध्यक्ष पर लगाए साजिश के आरोप.

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच बातचीत हो रही है. इस ऑडियो में जिलाध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष नत्थू लाल गुप्ता से कह रहे हैं कि आज विधायक ने धमाका किया है और विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल कर दो कि विधायक ने महिला के साथ मारपीट की है.

ये भी पढ़ें: गायों की देखभाल करने पर कैदियों में कम हुई आपराधिक प्रवृत्ति : भागवत

राजकुमार ठुकराल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस तरह की साजिश रचकर अपनी ही पार्टी के विधायक और संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अपने ही भाजपा विधायक के विरुद्ध षड्यंत्र रचना घोर अनुशासनहीनता है. उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.

साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे तो प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को शिकायत दर्ज कराएंगे.

Intro:रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल में भाजपा जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग करी है। उन्होंने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष सजेशन उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। साजिश के तहत जिलाध्यक्ष उनके खिलाफ वीडियो वायरल करके सरकार ,संगठन और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।


Body: रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा जिला अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग उठाते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने एक षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध ऑडियो वायरल करके उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि उधम सिंह नगर के भाजपा जिलाध्यक्ष उनकी छवि को धूमिल करने के लिए आए दिन उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच कर बदनाम करने का प्रयास करते हैं और पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें जिलाध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष नत्थू लाल गुप्ता से कह रहे हैं कि आज विधायक ने धमाका किया है और विधायक का यह वीडियो सभी में तेजी से वायरल कर दो कि विधायक ने महिला के साथ मारपीट की है।
बाइट राजकुमार ठुकराल विधायक रुद्रपुर
राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस तरह की साजिश रच कर अपनी ही पार्टी के विधायक और संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है, ऐसे में अपने ही भाजपा विधायक के विरुद्ध षड्यंत्र रचना घोर अनुशासनहीनता है और इन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
बाइट राजकुमार ठुकराल भाजपा विधायक


Conclusion:उन्होंने कहा है कि वैसे तो प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया है और उनमें उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी नहीं तो सोमवार को वह दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को स्वयं नई दिल्ली जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.