ETV Bharat / state

राज्य में आपदा जैसे हालात के बीच छुट्टी पर डीएम साहब, संवेदनशील रुद्रप्रयाग जिला ADM के भरोसे

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच आपदा जैसे हालात बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. राज्य भर में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द की जा रही हैं. लेकिन रुद्रप्रयाग जैसे बेहद संवेदनशील जिले को ADM के भरोसे चलाया जा रहा है. दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ज्वाइन करने के बाद छुट्टी पर चले गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी खासी चर्चाओं में रही. बताया गया कि इस आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा देने तक की तैयारी कर ली थी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने खुद टिहरी पहुंचकर उन्हें मनाया. जिसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के तौर पर ज्वाइन किया. लेकिन अब नया मामला ये है कि वह ज्वाइन करने के बाद से ही छुट्टी पर चल रहे हैं.

सौरभ गहरवार ने 3 जुलाई को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के तौर पर चार्ज लिया और फिर वह अपनी प्राथमिकताएं बताकर छुट्टी पर चले गए. फिलहाल जिलाधिकारी का चार्ज अपर जिलाधिकारी के पास है. वैसे तो आईएएस अधिकारी सौरभ को रुद्रप्रयाग भेजे जाने के बाद से ही नाराज बताया जा रहा था. लेकिन गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के पहुंचने के बाद उनकी नाराजगी भी दूर होने की बात कही गई थी. जबकि जिस तरह से वह बेहद संवेदनशील हालातों में छुट्टी पर गए, उससे एक बार फिर कई आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार के छुट्टी पर होने की पुष्टि रुद्रप्रयाग के ही अपर जिलाधिकारी की तरफ से की गई है.
ये भी पढ़ें: तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश

प्रदेश में चारधाम यात्रा इस समय चल रही है और मॉनसून सीजन में यात्रा को संचालित करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. मौजूदा स्थितियों में जिस तरह यात्रा चल रही है उस पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नजर बनाए हुए हैं. उधर रुद्रप्रयाग जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील है, क्योंकि केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों को पैदल यात्रा करनी पड़ती है. इसके बावजूद इस जिले में मौजूदा स्थितियों के बीच जिलाधिकारी का छुट्टी पर होना दिक्कतें बढ़ा सकता है. हालांकि जिलाधिकारी किसी महत्वपूर्ण वजह से भी छुट्टी पर हो सकते हैं, लेकिन बात मौजूदा हालातों और यात्रा के चुनौतीपूर्ण समय की है, जब प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अहम हो.
ये भी पढ़ें: देहरादून SSP ने बड़े स्तर पर किए तबादलें, कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों को किया इधर-उधर

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी खासी चर्चाओं में रही. बताया गया कि इस आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा देने तक की तैयारी कर ली थी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने खुद टिहरी पहुंचकर उन्हें मनाया. जिसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के तौर पर ज्वाइन किया. लेकिन अब नया मामला ये है कि वह ज्वाइन करने के बाद से ही छुट्टी पर चल रहे हैं.

सौरभ गहरवार ने 3 जुलाई को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के तौर पर चार्ज लिया और फिर वह अपनी प्राथमिकताएं बताकर छुट्टी पर चले गए. फिलहाल जिलाधिकारी का चार्ज अपर जिलाधिकारी के पास है. वैसे तो आईएएस अधिकारी सौरभ को रुद्रप्रयाग भेजे जाने के बाद से ही नाराज बताया जा रहा था. लेकिन गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के पहुंचने के बाद उनकी नाराजगी भी दूर होने की बात कही गई थी. जबकि जिस तरह से वह बेहद संवेदनशील हालातों में छुट्टी पर गए, उससे एक बार फिर कई आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार के छुट्टी पर होने की पुष्टि रुद्रप्रयाग के ही अपर जिलाधिकारी की तरफ से की गई है.
ये भी पढ़ें: तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश

प्रदेश में चारधाम यात्रा इस समय चल रही है और मॉनसून सीजन में यात्रा को संचालित करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. मौजूदा स्थितियों में जिस तरह यात्रा चल रही है उस पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नजर बनाए हुए हैं. उधर रुद्रप्रयाग जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील है, क्योंकि केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों को पैदल यात्रा करनी पड़ती है. इसके बावजूद इस जिले में मौजूदा स्थितियों के बीच जिलाधिकारी का छुट्टी पर होना दिक्कतें बढ़ा सकता है. हालांकि जिलाधिकारी किसी महत्वपूर्ण वजह से भी छुट्टी पर हो सकते हैं, लेकिन बात मौजूदा हालातों और यात्रा के चुनौतीपूर्ण समय की है, जब प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अहम हो.
ये भी पढ़ें: देहरादून SSP ने बड़े स्तर पर किए तबादलें, कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों को किया इधर-उधर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.