ETV Bharat / state

विकासनगर: पाले में फिसली कार, अटकी रही यात्रियों की सांसें

विकासनगर के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर पाले के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार सात लोगों बाल बाल बच गए.

road-accident
सड़क से गिरी कार.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 12:42 PM IST

विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पाला अधिक होने के चलते हरिद्वार से चकराता घूमने जा रही यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है गाड़ी में सात लोग सवार थे. वहीं गनीमत यह रही की हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए.

पहाड़ों पर इन दिनों पाला गिरने के कारण हादसों का सिलसिला जारी है. बीते दिन शाही आपन जीटी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन पाले में फिसल गई. वहीं, कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कोरबा के समीप हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मौके पर झीड़ियां होने के कारण वाहन रूक गया, जिससे सभी यात्री सकुशल बाहर निकल आए.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की छापेमारी से व्यवसायी परेशान, SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन

वहीं, कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी यात्रियों का हालचाल जाना. साथ ही वो अपने वाहन में दो लोगों को चकराता ले गए.

विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पाला अधिक होने के चलते हरिद्वार से चकराता घूमने जा रही यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है गाड़ी में सात लोग सवार थे. वहीं गनीमत यह रही की हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए.

पहाड़ों पर इन दिनों पाला गिरने के कारण हादसों का सिलसिला जारी है. बीते दिन शाही आपन जीटी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन पाले में फिसल गई. वहीं, कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कोरबा के समीप हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मौके पर झीड़ियां होने के कारण वाहन रूक गया, जिससे सभी यात्री सकुशल बाहर निकल आए.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की छापेमारी से व्यवसायी परेशान, SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन

वहीं, कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी यात्रियों का हालचाल जाना. साथ ही वो अपने वाहन में दो लोगों को चकराता ले गए.

Intro:विकासनगर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर पाला अधिक होने के चलते हरिद्वार से चकराता घूमने जा रही यात्रियों की कार पाले से रपट कर सड़क से नीचे जा गिरी वाहन 7 लोग सवार थे सभी यात्री सकुशल


Body:पहाड़ों पर इन दिनों लगातार पाले के चलते वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है बीते रोज शाही आपन जीटी मार्ग पर एक यूटिलिटी महान पाले से रपट गई थी वही आज कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कोरबा के समीप हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का वाहन पाले से रपट कर सड़क से नीचे जा गिरा गनीमत रही कि एक झाड़ी पर वाहन अटक गया जिससे यात्री सकुशल बाहर निकल आए


Conclusion:वही उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का काफिला भी चकराता जाख धार के लिए जा रहा था कि उन्होंने भी अपने काफिले को रोककर हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का हालचाल जाना वह अपने वाहन में दो लोगों को चकराता ले गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.