विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पाला अधिक होने के चलते हरिद्वार से चकराता घूमने जा रही यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है गाड़ी में सात लोग सवार थे. वहीं गनीमत यह रही की हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए.
पहाड़ों पर इन दिनों पाला गिरने के कारण हादसों का सिलसिला जारी है. बीते दिन शाही आपन जीटी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन पाले में फिसल गई. वहीं, कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कोरबा के समीप हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मौके पर झीड़ियां होने के कारण वाहन रूक गया, जिससे सभी यात्री सकुशल बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की छापेमारी से व्यवसायी परेशान, SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन
वहीं, कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी यात्रियों का हालचाल जाना. साथ ही वो अपने वाहन में दो लोगों को चकराता ले गए.