ऋषिकेशः मानसून सीजन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरे अलर्ट पर है. आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी ने कई विभागों के साथ ही बैठक कर आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
तीर्थनगरी में बुधवार को उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने मानसून सीजन को देखते हुए सिंचाई, लोक निर्माण, नगर निगम, विद्युत, खाद्य पूर्ति विभाग और पुलिस समेत कई विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मोबाइल के जरिये देना होगा टेस्ट, 15 जुलाई से यहां जाना होगा
एसडीएम ने बताया कि ऋषिकेश और आस-पास कई ऐसे कई क्षेत्र हैं. जहां पर बरसात के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. इसी देखते हुए अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है. साथ ही कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए 5 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं.
ऋषिकेश क्षेत्र में बनाए गए 5 बाढ़ चौकियां-
- रायवाला मिलन केंद्र प्रतीत नगर, संपर्क नंबर- 9410354528
- ऋषिकेश नगर पालिका टाउन हॉल, संपर्क नंबर- 9411378113
- छिद्दरवाला पंचायत घर, संपर्क नंबर- 9410547955
- गौहरीमाफी मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल, संपर्क नंबर- 8979590969
- रानी पोखरी किसान मिलन केंद्र, संपर्क नंबर- 8979405041
आपदा के दौरान इन चौकियों पर तैनात कर्मचारी 24 घंटे अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखेंगे. उप जिला अधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि ऋषिकेश में एक आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां आपदा के समय फोन पर सूचना दी जा सकती है. कंट्रोल रूम (आपातकालीन) नंबर- 0135-2436212 पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. ऐसे वक्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.