देहरादून: उत्तराखंड सरकार में महिला एवम बाल विकास मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर है. इस बार मामला आटे और मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू से जुड़ा है. जी हां, आटे की वजह से रेखा आर्य पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाये हैं.
दरअसल, गिरधारी लाल साहू ने पत्नी रेखा आर्य की विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के कुछ गांवों में आटा, दाल, चावल, मास्क और सेनेटाइजर समेत कई सामान वितरित करवाये थे. रेखा आर्य ने इसकी फोटो भी अपने फेसबुक में शेयर की है. लेकिन साहू ने पांच किलो आटे के जो बैग बंटवाए थे, उन बैग पर तारीख 2018 की थी. यानी वे दो साल पुराने एक्सपायरी डेट के थे.
पढ़े: CORONA LOCKDOWN में मोदी सरकार की इस योजना का गरीब जनता को मिल रहा लाभ
जैसे ही ये बात सामने आई तो कांग्रेस को घर बैठे बैठाए मंत्री रेखा आर्य को घेरने का मौका मिल गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रेखा आर्य पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिसने आटा सप्लाई किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक्सपायरी डेट का आटा खिलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.