ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मसूरी-उत्तरकाशी और केदारनाथ में बारिश - Monsoon knock in Uttarakhand

उत्तराखंड में आज कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला नजर आया. उत्तरकाशी, मसूरी और केदारनाथ में दोपहर बाद बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग ने 16 से 19 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है.

Rain in many parts of Uttarakhand
उत्तरकाशी और केदारनाथ में बारिश
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि, सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में धूप देखने को मिली. लेकिन दोपहर बाद केदारनाथ में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. जबकि, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी है. मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

वहीं, 16 जून से हरिद्वार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग अनुसार 16 से 19 जून तक जिले में हल्के से मध्यम बादल छाने और बरसात का पूर्वानुमान है. वहीं, 16 जून को 1 मिमी, 17 जून को 12 मिमी, 18 जून को 5 मिमी और 19 को 2 मिमी बरसात का पूवार्नुमान है.

16 जून को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछारें पड़ने और आंधी-तूफान आने की आशंका है. 17 जून को कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

वहीं, उत्तरकाशी में आज शाम मौसम ने अचानक करवट बदली. जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसान खेतों में रोपाई नहीं कर पा रहे थे. आज हुई बारिश से किसानों की उम्मीदें जगी हैं.

मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. अचानक तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने से मसूरी का मौसम काफी सुहावना हो गया. जिसका स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी भारी संख्या में आ रखे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, निचले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा 16 जून को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 19 जून तक रहेगा. वहीं 20 जून से मौसम सामान्य रहेगा.

मौसम विभाग ने 20 जून से उत्तराखंड में मानसून की दस्तक बताई है. मॉनसून में आपदा की आशंका को लेकर थराली तहसील प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम के साथ थराली देवाल मोटरमार्ग पर चेपड़ो के समीप सौगांव में मॉकड्रिल का अभ्यास किया. जिसमे तहसील प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

देहरादून: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि, सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में धूप देखने को मिली. लेकिन दोपहर बाद केदारनाथ में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. जबकि, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी है. मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

वहीं, 16 जून से हरिद्वार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग अनुसार 16 से 19 जून तक जिले में हल्के से मध्यम बादल छाने और बरसात का पूर्वानुमान है. वहीं, 16 जून को 1 मिमी, 17 जून को 12 मिमी, 18 जून को 5 मिमी और 19 को 2 मिमी बरसात का पूवार्नुमान है.

16 जून को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछारें पड़ने और आंधी-तूफान आने की आशंका है. 17 जून को कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

वहीं, उत्तरकाशी में आज शाम मौसम ने अचानक करवट बदली. जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसान खेतों में रोपाई नहीं कर पा रहे थे. आज हुई बारिश से किसानों की उम्मीदें जगी हैं.

मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. अचानक तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने से मसूरी का मौसम काफी सुहावना हो गया. जिसका स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी भारी संख्या में आ रखे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, निचले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा 16 जून को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 19 जून तक रहेगा. वहीं 20 जून से मौसम सामान्य रहेगा.

मौसम विभाग ने 20 जून से उत्तराखंड में मानसून की दस्तक बताई है. मॉनसून में आपदा की आशंका को लेकर थराली तहसील प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम के साथ थराली देवाल मोटरमार्ग पर चेपड़ो के समीप सौगांव में मॉकड्रिल का अभ्यास किया. जिसमे तहसील प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.