देहरादून: आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने से एलोपैथिक चिकित्सक नाराज हैं. इसी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े निजी चिकित्सकों ने मंगलवार को प्रदेश भर में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया.
राजधानी देहरादून के चकराता रोड स्थित आईएमए हाउस के सामने निजी चिकित्सकों ने IMA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीडी चौधरी के नेतृत्व में अपना विरोध प्रकट किया. हालांकि, मंगलवार को हुए किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने चिकित्सकों से गांधी पार्क सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन न करने का अनुरोध किया था, जिसको देखते हुए संघ से जुड़े निजी चिकित्सकों ने आईएमए हाउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया.
पढ़ें- भाकियू के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सीएम ने भारत बंद को बताया विफल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीडी चौधरी के मुताबिक, आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के खिलाफ आगामी 11 तारीख को 1 दिन के लिए ओपीडी पूरी तरह से बंद रखी जाएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी चिकित्सक सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ओपीडी में मरीजों को नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सीरियस मरीजों को उपचार मिल सके इसके लिए इमरजेंसी को बंद नहीं किया जाएगा.