देहरादून: 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पार काबिज होने वाली बीजेपी ने साढ़े चार साल के अंदर तीसरा मुख्यमंत्री दे दिया है. अब तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) को दी है. पुष्कर सिंह धामी इस सरकार में तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस को घर बैठे ही तंज कसने का मौका दे दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (pritam singh) ने उत्तराखंड के निर्वाचित मुख्यमंत्री (new chief minister of uttarakhand) पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने के साथ तंज भी कसा है.
प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर ट्वीट किया
6 माह के लिए निर्वाचित उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री @pushkardhami को शुभकामनाएं. कृपया आप अपनी पार्टी द्वारा की गयी गलतियां और लापरवाहियां न दोहराएं और उत्तराखंड की स्थिति को स्थिर बनाएं. देवभूमि में भाजपा फेल.
बता दें कि शुक्रवार रात को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद शनिवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी को विधानमंडल दल का नेता घोषित किया गया. पुष्कर सिंह धामी कल राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.