देहरादून: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ आयोजन के दृष्टिगत हरिद्वार गंगा घाटों में आगामी 12,13 ,14 अप्रैल के शाही स्नान को लेकर भव्य सुरक्षा व्यवस्था सहित देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. इतना ही नहीं 8 अप्रैल की शाम से 15 अप्रैल 2021 तक हरिद्वार क्षेत्र में बाहरी इलाकों से आने वाले वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं. यानी हरिद्वार होकर देहरादून, हिमाचल, पंजाब या अन्य जगह पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले मालवाहक व अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
इस प्रकार रहेगा ट्रैफिक वाहनों के आवाजाही प्लान और पार्किंग स्थल
1-स्नान पर्व पर पंजाब, हरियाणा व सहारनपुर से आने जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- आने का मार्ग- सहारनपुर- इमलीखेड़ा- धनोरी- पीपल तिराहा- सलेमपुर तिराहा -सिडकुल मार्ग -किर्बी चौक- चिन्मय कॉलेज- पीट बाजार पार्किंग/ धीरवाली पार्किंग.
- जाने का मार्ग: शिवालिक नगर -सलेमपुर तिराहा -बी0 एच0 ई0 एल0 तिराहा -रुड़की बाईपास /रुड़की शहर.
2- स्नान पर्व पर नजीबाबाद-कोटद्वार नैनीताल की ओर से आने वाले जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- आने का मार्ग: नजीबाबाद/कोटद्वार /नैनीताल कांगड़ी- 4.2 किलोमीटर-गौरीशंकर /नीलधारा पार्किंग.
- जाने का मार्ग: गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग -हनुमान मंदिर रैंप-चंडी चौक- नजीबाबाद.
3- स्नान पर्व पर दिल्ली- मेरठ -मुजफ्फरनगर की ओर से आने जाने वालों वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- हल्के वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- फलौदा पुरकाजी- लक्सर- जगजीतपुर- शनि देव मंदिर चौक- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग.
- बड़े वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- मंगलोर -नगला इमारती- लेंढोरा -लक्सर- जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग /जगजीतपुर पार्किंग.
- जाने का मार्ग :दक्ष पार्किंग- सिंहद्वार- राष्ट्रीय राजमार्ग 334- CORE कॉलेज -रुड़की बायपास/ रुड़की शहर.
4- स्नान पर्व पर देहरादून- ऋषिकेश-गढ़वाल की ओर से आने जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- आने का मार्ग- नेपाली फार्म- हरिपुर कला -से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/ सप्त सरोवर पार्किंग/ शांतिकुंज पार्किंग.
- रोडवेज बस -दूधाधारी चौक- मैंगो होटल से यू टर्न मोतीचूर पार्किंग.
- प्राइवेट बस -दूधाधारी चौक- आरटीओ चौक- दूधाधारी पार्किंग
- जाने का मार्ग- दूधाधारी पार्किंग/ सप्त ऋषि पार्किंग /शांति कुंज पार्किंग -मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्त ऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को जाना है.
5- भारी वाहन 8 अप्रैल की शाम से 15 अप्रैल 2021 तक हरिद्वार क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही के लिए प्रतिबंध रहेगा.
वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने से नहीं होगी असुविधा
वहीं, हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान से पहले ट्रैफिक डाइवर्ट के अलावा 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित अन्य स्थानों से देहरादून, गढ़वाल, कुमाऊँ, हिमाचल पंजाब व अन्य स्थान आने वाले वाहनों को फिलहाल कुछ दिन हरिद्वार मार्ग इस्तेमाल करने की पुलिस मुख्यालय की अपील है.
इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने अपील करते हुए कहा है कि जिन यात्रियों और वाहनों को हरिद्वार महाकुंभ को छोड़कर अन्य स्थानों में जाना है, वह लोग हरिद्वार का मार्ग के बदले मुजफ्फरनगर से आने वाली छुटमलपुर बिहारीगढ़ के रास्ते देहरादून होकर गढ़वाल जाये. ऐसे ही देहरादून की तरफ से कुमाऊं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जाने के लिए भी हरिद्वार मार्ग को छोड़कर बिहारीगढ़ छुटमलपुर बिजनौर जैसे अन्य वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करने से असुविधा कम होगी.