मसूरीः नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने को लेकर कोतवाल ने मसूरी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन एवं व्यापार संघ के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पार्किंग का मुद्दा छाया रहा. व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गुरुवार को मसूरी में आयोजित इस बैठक में कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि बीते दिनों डीजी लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क किनारे वाहनों को पार्क व मॉल रोड में प्रतिबंधित समय पर वाहन संचालित होने को लेकर शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: CBSE और ICSE के स्कूलों में भी संस्कृत की पढ़ाई अनिवार्य
ऐसे में इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए मसूरी में अब पुलिस ने सड़क किनारे पार्क वाहनों व मार्गों पर अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ताकि नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके.
इस मौके पर कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही बुजुर्गों के लिए जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनको अपने घरों के नीचे वाहनों को पार्क करने की छूट दी जा रही है. जिससे इमरजेंसी के समय उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.