ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में पुलिस जवान ने दिखाई फुर्ती, एक लाख रुपये से भरा बैग बरामद कर पर्यटक को सौंपा

गुजरात से आए यात्रियों का एक लाख रुपये से भरा बैग एक ठेली पर छूट गया. जिसे पुलिस जवान ने बरामद कर उसे यात्रियों को वापस कर दिया.

पुलिस के जवान ने लौटाए यात्रियों के खोए रुपये
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:57 PM IST

ऋषिकेशः लक्ष्मण झूला थाने में तैनात पुलिस के एक जवान ने गुजरात से आए यात्रियों के खोए हुए एक लाख नौ हजार रुपये उन्हें लौटाए. वहीं, रुपये वापस मिलने के बाद यात्रियों ने पुलिस के जवान की सराहना की.

पुलिस के जवान हरिओम ने बताया कि बच्चों भाई गुजरात के निवासी गीता भवन में रुके हुए थे. राम झूला क्षेत्र में 24 तारीख को सामान खरीदते समय 1 लाख 9 हजार रुपये से भरा बैग ठेली पर गिर गया. यात्री ने ठेली पर जाकर पूछा लेकिन ठेली वाले ने मना कर दिया.

ये भी पढ़ेंःगोवर्धन पूजा के दिन लोगों ने की गाय की सेवा, गोशाला में देखने को मिली अलग ही छटा

इसकी सूचना यात्री ने चीता पुलिस को दी. पुलिस ने ठेली वाले से सख्ती से पूछताछ की तो उसने 1 लाख 9 हजार रुपये पास कर दिया. पुलिस ने 26 अक्टूबर को यात्री को बुलाकर उनके द्वारा बताए नोटों की संख्या चेक करा कर उनके सुपुर्द किया.

ऋषिकेशः लक्ष्मण झूला थाने में तैनात पुलिस के एक जवान ने गुजरात से आए यात्रियों के खोए हुए एक लाख नौ हजार रुपये उन्हें लौटाए. वहीं, रुपये वापस मिलने के बाद यात्रियों ने पुलिस के जवान की सराहना की.

पुलिस के जवान हरिओम ने बताया कि बच्चों भाई गुजरात के निवासी गीता भवन में रुके हुए थे. राम झूला क्षेत्र में 24 तारीख को सामान खरीदते समय 1 लाख 9 हजार रुपये से भरा बैग ठेली पर गिर गया. यात्री ने ठेली पर जाकर पूछा लेकिन ठेली वाले ने मना कर दिया.

ये भी पढ़ेंःगोवर्धन पूजा के दिन लोगों ने की गाय की सेवा, गोशाला में देखने को मिली अलग ही छटा

इसकी सूचना यात्री ने चीता पुलिस को दी. पुलिस ने ठेली वाले से सख्ती से पूछताछ की तो उसने 1 लाख 9 हजार रुपये पास कर दिया. पुलिस ने 26 अक्टूबर को यात्री को बुलाकर उनके द्वारा बताए नोटों की संख्या चेक करा कर उनके सुपुर्द किया.

Intro:ऋषिकेश-- लक्ष्मण झूला थाने में तैनात पुलिस के जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुजरात से आए यात्रियों के खोए हुए एक लाख 9 हजार रुपए वापस किए, पैसे वापस मिलने के बाद गुजरात से आए यात्रियों ने पुलिस के जवान की खूब प्रशंसा की।


Body:वी/ओ--पुलिस के जवान हरिओम ने बताया कि बच्चों भाई गुजरात के निवासी गीता भवन में रुके हुए हैं राम झूला क्षेत्र में 24 तारीख को सामान खरीदते समय 1 लाख 9 हजार रुपये ठेली पर गिर गए जिस पर यात्री द्वारा ठेली पर जाकर पूछा लेकिन ठेली वाले ने मना कर दिया इसकी सूचना यात्री द्वारा चीता मोबाइल को दी गई चीता मोबाइल द्वारा कैमरे की डिटेल द्वारा चेक किया वह ठेली वाले से शक्ति से पूछताछ की उसके बाद उसने 1 लाख 9 हजार रुपये उसके पास होना कबूला गया जिसके बाद 26 अक्टूबर को गुजरात निवासी यात्री को बुलाकर उनके द्वारा बताएंगे नोटों की संख्या चेक करा कर उनके सुपुर्द की गई ।





Conclusion:वी/ओ-- आज भी कई लोग अपनी ईमानदारी का परिचय देकर इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मण झूला थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरि ओम है जिन्होंने बिना लालच के गुजरात से आया यात्रियों को पैसे वापस किये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.