देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी में ब्याज के रुपए नहीं मिलने के बाद दो आरोपियों द्वारा पीड़ित का अपहरण करने की कोशिश विफल हो गई. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
29 अप्रैल को थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी में एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा की 19 वर्षीय दानिश जो मेगा काउंटी सोसायटी में फैब्रिकेटिंग का काम करता है, इसका अपहरण कर और जबरन वसूली करने के लिए दो बदमाश उसे हथियारों के बल पर जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे हैं. पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सौरव प्रधान और प्रदीप दोनों मियांवाला निवासी नील अरुण के लिए काम करते हैं. नील अरुण ब्याज में लोगों को पैसे देता है. ब्याज के पैसे ना लौटाने पर उसका अपहरण कर अपने ठिकाने पर ले जाते हैं. वहां पर उससे मारपीट कर जबरन वसूली करते हैं.
पढ़ें: FRI को झटका, केंद्र सरकार ने बताया गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
आज भी दोनों दानिश को वसूली करने के उद्देश्य से उठा कर ले जा रहे थे. थोड़ी दूरी पर ही नील अरुण गाड़ी लेकर उनका इंतजार कर रहा था. आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा देखकर वह मौके से भाग गया. थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों ने 25 तारीख को दानिश का अपहरण किया था. दो दिन अपने कब्जे में रखा. डराया-धमकाया और 2 दिन में पैसे लौटाने को कहा, उसकी मोटर साइकिल कब्जे में रख ली. 2 दिन बाद भी पैसा न लौटाने पर आज आरोपी दानिश को जबरदस्ती वसूली करने के लिए अपहरण कर ले जा रहे थे.