ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने में चेकिंग अभियान चला रखा है. इस क्रम में पुलिस ने एक कार से 8 किलो गांजे के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, एक महिला और एक पुरुष को शराब तस्करी में हिरासत में लिया गया है.
शनिवार को ऋषिकेश पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नगर में चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से आठ किलो गांजा बरामद किया है. वहीं, दूसरी ओर शराब तस्करी में एक महिला और एक पुरुष को भी हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें-विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मनोज नैनवाल ने बताया कि पकड़े गए कार से बरामद हुए गांजे की कीमत लगभग 96 हजार रुपये आंकी गई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी ओर एक महिला और एक पुरुष को 230 अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है.