देहरादूनः पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को होलिका दहन किया गया. वहीं, गुरुवार को यानि आज रंग, अबीर-गुलाल वाली होली मनाई जाएगी. इसी के तहत राजधानी देहरादून के सभी पेट्रोल पंप दोपहर तीन बजे तक के लिए बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप कर्मी भी अपने परिवार संग होली का त्योहार मना सके इसके लिए ये कदम उठाया गया है.
होली के त्योहार को देखते हुए पेट्रोल पंप स्वामियों ने दोपहर तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. ईसी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी होली के पर्व के मौके पर दिन के तीन बजे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. साथ ही बताया कि किसी को परेशानी ना हो इसके लिए सुबह नौ बजे तक पेट्रोल पंप खोलने की कोशिश की जाएगी. कर्मचारियों ना पहुंचने की स्थिति में दोपहर बाद पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. ऐसे में पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखें.
बता दें कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन को होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है. दूसरे दिन रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं. होली के पर्व से अनेक कहानियां भी जुड़ी हुई हैं.