ETV Bharat / state

अपने वाहनों में पेट्रोल नहीं भरवाया तो होगी फजीहत, होली में 3 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

होली के पर्व पर देहरादून के पेट्रोल पंप दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे. कर्मचारियों ना पहुंचने की स्थिति में दोपहर बाद पेट्रोल पंप खोले जाएंगे.

देहरादून में होली पर पेट्रोल पंप 3 बजे तक बंद रहेंगे
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 2:59 AM IST

देहरादूनः पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को होलिका दहन किया गया. वहीं, गुरुवार को यानि आज रंग, अबीर-गुलाल वाली होली मनाई जाएगी. इसी के तहत राजधानी देहरादून के सभी पेट्रोल पंप दोपहर तीन बजे तक के लिए बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप कर्मी भी अपने परिवार संग होली का त्योहार मना सके इसके लिए ये कदम उठाया गया है.

देहरादून में होली पर पेट्रोल पंप 3 बजे तक बंद रहेंगे.


होली के त्योहार को देखते हुए पेट्रोल पंप स्वामियों ने दोपहर तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. ईसी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी होली के पर्व के मौके पर दिन के तीन बजे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. साथ ही बताया कि किसी को परेशानी ना हो इसके लिए सुबह नौ बजे तक पेट्रोल पंप खोलने की कोशिश की जाएगी. कर्मचारियों ना पहुंचने की स्थिति में दोपहर बाद पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. ऐसे में पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखें.


बता दें कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन को होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है. दूसरे दिन रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं. होली के पर्व से अनेक कहानियां भी जुड़ी हुई हैं.

देहरादूनः पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को होलिका दहन किया गया. वहीं, गुरुवार को यानि आज रंग, अबीर-गुलाल वाली होली मनाई जाएगी. इसी के तहत राजधानी देहरादून के सभी पेट्रोल पंप दोपहर तीन बजे तक के लिए बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप कर्मी भी अपने परिवार संग होली का त्योहार मना सके इसके लिए ये कदम उठाया गया है.

देहरादून में होली पर पेट्रोल पंप 3 बजे तक बंद रहेंगे.


होली के त्योहार को देखते हुए पेट्रोल पंप स्वामियों ने दोपहर तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. ईसी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी होली के पर्व के मौके पर दिन के तीन बजे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. साथ ही बताया कि किसी को परेशानी ना हो इसके लिए सुबह नौ बजे तक पेट्रोल पंप खोलने की कोशिश की जाएगी. कर्मचारियों ना पहुंचने की स्थिति में दोपहर बाद पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. ऐसे में पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखें.


बता दें कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन को होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है. दूसरे दिन रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं. होली के पर्व से अनेक कहानियां भी जुड़ी हुई हैं.

Intro:देहरादून- गुरुवार को होली के दिन यदि आपने अपने परिवार के साथ किसी सगे संबंधी या दोस्तों के घर जाने का मन बनाया है तो आज ही अपने वाहन की टंकी फुल करा लें । दरअसल हिंदुओं के लोकप्रिय पर्व होली के दिन राजधानी देहरादून के सभी पैट्रोल पंप आधे दिन बन्द रहेंगे । दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी भी अपने परिवार जनों के साथ होली का त्योहार मना सकें । इस बात को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप स्वामियों ने दिन के 3:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है ।


Body:राजधानी देहरादून के ईसी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी होली के पर्व के मौके पर दिन के 3:00 बजे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसलिए त्योहार के मौके पर किसी को कोई दिक्कत न हो इसलिए आज देर रात 11:30 बजे तक अभी लोग अपने वाहनों की टंकी फुल करा ले।

बाइट- संदीप जैन संचालक पेट्रोल पंप


Conclusion:बरहाल होली जैसे हिंदुओं के बड़े त्यौहार के मौके पर कर्मचारियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आधे दिन तक पेट्रोल पंप को बंद रखना पेट्रोल पंप स्वामियों का काबिले तारीफ निर्णय हैं । क्योंकि त्यौहार सभी के लिए होता है और यदि सभी इसे अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.