देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इससे ग्राहकों में काफी राहत है. तेल के दामों में कोई खास वृद्धि न होने से उपभोक्ताओं की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा. राजधानी देहरादून की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 74.51 व डीजल 65.54 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि बीते कल पेट्रोल 74.58 और डीजल 65.54 रुपए प्रति लीटर था. इसी तरह नौ फरवरी को पेट्रोल 74.76 और डीजल 65.91 रुपए प्रति लीटर था.
धर्मनगरी हरिद्वार की बात करें तो आज यहां पेट्रोल व डीजल की दरें क्रमशः ₹ 74.00/ लीटर और डीजल ₹ 65.08/ लीटर है, जबकि बीते कल पेट्रोल ₹ 74.06 / लीटर और डीजल ₹ 65.18 / लीटर था. इस तरह आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे, वहीं डीजल के दाम में 10 पैसे गिरावट हुई.
काशीपुर की बात करें तो आज पेट्रोल 74.41रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.52 रुपए प्रति लीटर है. बीते कल यहां पेट्रोल 74.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.28 रुपए प्रति लीटर था. नौ फरवरी को डीजल 65.85 और पेट्रोल 74.66 रुपए प्रति लीटर था.
यह भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया USAC के भवन का लोकार्पण
वहीं, हल्द्वानी में आज 73.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.99 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बीते कल ये दरें क्रमशः 74.14 और 65.27 रुपए प्रति लीटर थी. जबकि, नौ फरवरी को यहां पेट्रोल-74.32 और डीजल 65.45 रुपए प्रति लीटर थी. यहां डीजल व पेट्रोल के दामों में रोजाना कमी देखी जा रही है. आज डीजल में 28 पैसे, जबकि पेट्रोल में 22 पैसे की गिरावट देखी गई.