देहरादून: जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल के मार्गदर्शन पर देहरादून में पढ़ो दून-बढ़ो दून अभियान का लक्ष्य पूरा हो गया है. जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पार्षदों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, बाल विकास अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और इस साक्षरता अभियान में सहयोग करने वाले गैर सरकारी संगठनों और सामान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षक दिवस पर पढ़ो दून-बढ़ो दून अभियान शुरू किया गया था. यह अभियान लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया करते हुए आज जिले में बड़ा लक्ष्य पूरा कर चुका है. देहरादून में 35 हजार के करीब निरक्षर थे, उनको 30 शिक्षकों, बच्चों, एनजीओ और जन प्रतिनिधियों के माध्यम से पढ़ाने का कार्य किया गया. आज जनपद में जितने लोग पढ़ सकते हैं, सभी को पढ़ाकर आज यह लक्ष्य पूरा किया है. इस कार्य का सर्टिफिकेशन किया गया वो क्षेत्र के प्रधानों और शहरी क्षेत्र में पार्षदों द्वारा किया गया है. साथ ही गांव में ब्लॉक प्रमुख द्वारा भी इस कार्यक्रम का सर्टिफिकेशन दिया है.
पढ़ेंः चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में हरक सिंह रावत को क्लीन चिट
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब तीसरा चरण शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर द्वारा सर्टिफिकेशन देने के बाद यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी. अगर गांव या शहरी इलाकों में कोई भी निरक्षर मिलता है तो उसे पढ़ाया जाएगा.