देहरादूनः उत्तराखंड के क्रिकेट प्रतिभागियों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए यूं तो उत्तराखंड में तमाम संस्थाएं चल रही हैं जो नए-नए प्रतिभागियों को निखारने का काम कर रहीं हैं. लेकिन पहली बार खेल निदेशालय और एरिना की मदद से देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देहरादून एरीना कप "अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट" का आयोजन किया गया. जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में अंडर-14 प्रतिभागियों को खेलने का मौका मिला.
इस टूर्नामेंट में प्रदेश के कई क्षेत्रों से आए 14 साल से कम उम्र के प्रतिभागियों को और निखारने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट कराया जा रहा है. ताकि इन प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड से भी रूबरू कराया जा सके. साथ ही प्रतिभागियों को और अच्छी सुविधा दी जा सके. हालांकि सरकार का पहले से ही कहना था कि ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिकेट ग्राउंड का खेलने के लिए इस्तेमाल करें और अपनी प्रतिभा को बढ़ाएं.
वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए स्पोर्टस डायरेक्टर प्रताप शाह ने बताया की भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है और वर्तमान समय में वर्ल्ड कप चल रहा है. यही वजह है कि क्रिकेट की लोकप्रियता देश में चरम पर है. जिस वजह से पहली बार राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देहरादून एरिना कप का आयोजन किया गया है
यह भी पढ़ेंः मंदिर से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की VAN पेड़ से टकराई, 'देवदूत' बन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
यह बहुत बड़ी बात है कि लोकल बच्चों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने का मौका मिला है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लोकल टूर्नामेंट का मैच आयोजित किया गया है ऐसे में स्थानीय बच्चे या मैच खेलकर और आगे बढ़ सकेंगे