देहरादूनः गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में 12.15 तक प्रश्नकाल चला. इस दौरान विपक्ष के विधायकों द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर सवाल उठाए गए. आज मंत्री हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के विभागों पर सवाल किये गये. वहीं, इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र ने बीते रोज ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसका भी संज्ञान लिया जायेगा.
सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. सदन में विपक्ष के विधायक काजी निजामुद्दीन ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर सवाल किया. जिस पर सरकार की तरफ से वन एवं प्रर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने अवशिष्ट प्रबन्धन विषय पर अपना पक्ष रखा. इसके अलावा सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चमोली आपदा को लेकर सवाल किया. पूछा कि आपदा को लेकर अलर्ट सिस्टम ने काम क्यों नहीं किया? जिस पर वन एवं प्रर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने अलार्मिंग सिस्टम की जानकारी दी.
इसके अलावा सत्ता पक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल के अनुसूचित जाति उप योजना के समग्र उत्थान के प्रश्न पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अपना जवाब प्रस्तुत किया. विधायक प्रीतम सिंह ने चमोली और बागेश्वर में संचालित वृद्धाश्रम के लिए आवंटित बजट की जानकारी मांगी. जिस पर समाज कल्याण मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी. वहीं, प्रीतम सिंह पंवार ने कोविड-19 महामारी में यातायात ठप रहने से हुए नुकसान और उनकी परेशानी को कम करने के लिए सरकार के प्रयास के बारे में पूछा. जिस पर परिवहन मंत्री ने सरकार द्वारा किये गए उपायों और योजना की जानकारी दी.
पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः प्रश्नकाल में विपक्ष ने दागे सवाल
सीएम ने कल की घटना पर जताया दुख
इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद चमोली में गैरसैंण के समीप दिवालीखाल में घाट विकासखंड के लोगों द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन किया गया. इसमें ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसका भी संज्ञान लिया जायेगा और यदि कोई निर्दोष है, तो उस पर कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर जहां ट्रैफिक कम है, उनको डेढ़ लेन से जोड़ने एवं अधिक ट्रैफिक वाले जनपदों को डबल लेन से जोड़ने की घोषणा पिछले माह अल्मोड़ा में की गई थी. चमोली जनपद भ्रमण के दौरान भी यह बात दोहराई गई. लेकिन कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं.