देहरादून: कोरोना काल में शादी-विवाह और राज्य के बाहर आने-जाने के लिए ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं. देहरादून जिले में अबतक शादी-विवाह के लिए 2060 पास जारी किए गये हैं. वहीं, राज्य से बाहर आने-जाने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी डॉट कॉम में 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर ई-पास बनाए जा रहे हैं. जिसके तहत रोजाना 1500 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. वहीं, ई-पास जारी करने के मामले में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्त का कहना है कि लोग शादी-विवाह के कार्यक्रम में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बता दें, राज्य में आने-जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास काफी संख्या में जारी किए गए हैं. हालांकि, अब ऑफलाइन पास बंद हो चुके हैं. जबकि, ऑनलाइन पास बनवाने में सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने की ही जरूरत पड़ती है, लेकिन देहरादून स्मार्ट सिटी डॉट कॉम में 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज के आधार पर पास बनाए जा रहे हैं. नियम के मुताबिक रोजाना 1500 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. उधर, राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में अब मैनुअल पास जारी करने की जगह भी अब जीएसटी वाले बैरियर में पास बनाने की ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है.
कैसे अप्लाई करें ई-पास:-
सदर SDM कार्यालय और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से जारी किए पास का ऑनलाइन और ऑफलाइन का आंकड़ा-
इस मामले में देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि लोग शादी विवाह के लिए पास लेने के बाद अपने कार्यक्रमों में कई तरह के लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में समारोह में दिल्ली मुंबई या अन्य संक्रमित राज्यों से आने वाले मेहमानों को शामिल करने से बचना चाहिए. जो स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी है.
अनलॉक के तहत राज्य सरकार ने शादी-विवाह और बाहरी लोगों को उत्तराखंड में दाखिल होने के लिए ई-पास की व्यवस्था की है. जबकि शासन-प्रशासन की ओर से भी यह बात कही जा रही है कि लोग शादी कार्यक्रमों में गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा बना हुआ है.