देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मंसाराम उनियाल है, जो मालदेवता रायपुर, देहरादून का ही रहने वाला है.
इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से मंसाराम उनियाल के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वह विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है. पुलिस ने मामले की जांच तो उनियाल के खिलाफ इस तरह के साक्ष्य मिले. जिसके बाद उसे नोटिस जारी कर थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया, लेकिन वह सामने नहीं आया. ऐसे में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए, लेकिन आरोपी फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
पढ़ें- खटीमा: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर, भेजा जेल
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी उनियाल के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक व्यक्ति से ठगी करने की तैयारी कर रहा था. जबकि, इससे पहले भी वह कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर आठ से दस लाख रुपए की ठगी कर चुका है. हालांकि, इससे पहले आरोपी का धोखाधड़ी या ठगी के मामले में कोई नाम सामने नहीं आया था.