देहरादून: उत्तराखंड राज्य में मार्च महीने में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट जोरों शोरों पर है, जिसकी वजह यह है कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 6 महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता लेनी है, लेकिन अभी उपचुनाव होने के समीकरण बनते दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 6 महीने के भीतर यानी 9 सितंबर से पहले विधानसभा की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.
'2022 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत'
इन्हीं चर्चाओं के बीच ईटीवी भारत की टीम ने जाने-माने अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उत्तराखंड की राजनीति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पंकज ने बताया कि फिलहाल साल 2022 तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. हालांकि, उनके ग्रहों की चाल थोड़ी विपरीत जरूर है लेकिन उनको इसका नुकसान नहीं होगा. यही नहीं, पंकज ने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष पर कुर्सी छोड़ने का खतरा मंडरा रहा है.
पढ़ें- Horoscope today 28 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु राशि वाले रहेंगे खुश
'2022 विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता परिवर्तन का योग नहीं'
अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कुंडली में सूर्य की स्थिति काफी कमजोर है और 16 जुलाई के आसपास सूर्य, कर्क राशि में करेगा. ऐसे में 16 जुलाई से लेकर के 18 अगस्त तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का राजनीतिक संकट बढ़ेगा. उनके कुंडली का सूर्य और मंगल ग्रह बेहद ही मजबूती के साथ इस संकट की घड़ी से उनको बाहर निकालेगा. कुल मिलाकर देखें तो साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन का कोई योग नहीं बन रहा है.
खींचतान के साथ सत्ता पर फिर काबिज हो सकती है बीजेपी
अंकशास्त्री पंकज ने बताया कि अगर वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के सबसे बड़े पद पर आसीन व्यक्ति बदला जाता है, तो साल 2022 विधानसभा के समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लिहाजा, 2022 विधानसभा चुनाव में खींचतान के साथ सरकार बनाई जाएगी और बीजेपी 35 सीटों के आसपास नजर आएगी. यानी आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी.
पढ़ें- रहस्यों से भरा है भगवान जगन्नाथ का मंदिर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर खतरा
पंकज ने बताया कि ग्रहों की स्थिति का अध्ययन करने पर पता चला कि आगामी साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी में इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता जिनका नाम 'पी' शब्द से शुरू होता है. उनकी कुर्सी पर भी संकट में बदल मंडरा रहे हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नामों पर गौर करें, तो वर्तमान समय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है. अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि जल्द ही प्रीतम सिंह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ सकता है.