धामी सरकार के 100 दिनः आज देहरादून बीजेपी की ओर के सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की थीम- 100 दिन विकास के, समर्पण और प्रयास के.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693459_gdfgf.jpg)
विकास पुस्तिका का विमोचनः इसके बाद सीएम सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 'ग्राम्य विकास विभाग' द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई 'विकास पुस्तिका' का विमोचन भी करेंगे.
हमारो पहाड़ टाइटल सॉन्ग का लोकार्पणः मुख्यमंत्री धामी आज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 'सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना' पर आधारित "हमारो पहाड़" धारावाहिक के टाइटल सॉन्ग का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजन होगा.
आयोग की जनसुनवाईः अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब हल्द्वानी के सर्किट हाउस में आयोग की जनसुनवाई की अदालत लगाएंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693459_fggffgg.jpg)
'उद्यमी भारत' कार्यक्रमः 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में भाग लेंगे. बिहार को एमएसएमई सेक्टर में देश में दूसरा स्थान मिला है. 30 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को सम्मानित करेंगे.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्टः महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अब निर्णायक मोड़ पर आ गया है. ऐसे में उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट देना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने बधुवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले को सही ठहराया था.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693459_d.jpg)
जयपुर बंदः उदयपुर में निर्दोष दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में आज सर्व समाज उदयपुर ने आज जयपुर बंद का आह्वान किया है. वहीं, बीजेपी ने भी सर्व समाज उदयपुर के बुलाए इस बंद का समर्थन किया है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693459_fddddd.jpg)
गुप्त नवरात्र की शुरुआतः आषाढ़ महीने में आने वाले गुप्त नवरात्र की शुरुआत आज से हो रही है. ये नवरात्रि पूरे 9 दिनों की रहेगी. गुरुवार को प्रतिपदा तिथि सूर्योदय व्यापिनी रहेगी. इस कारण इसी दिन से ही गुप्त नवरात्र की शुरुआत मानी जाएगी. इसके बाद 8 जुलाई को भड़ली नवमी पर गुप्त नवरात्र का समापन होगा.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15693459_f.jpg)