- पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे और 26 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे. अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं की बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.
- नरेंद्र गिरि को दी जाएगी समाधि
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद आज उनके शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद उनको समाधि दी जाएगी. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ में दर्शनों के लिए रखा गया था.
- कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट घोटाला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग के फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत व मलिका पंत की तरफ से दायर याचिकाओं पर आज भी सुनवाई करेगी. सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया था.
- हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन
हरिद्वार जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी कंपनी के लिए 20 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ग्रेजुएट कर चुके युवा नेशनल करियर सर्विस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर भर्तियों में प्रतिभाग कर सकते हैं.
- लक्सर में किसानों की महापंचायत
कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा हरिद्वार जिले के लक्सर में महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. बड़ी तादाद में प्रदेश के किसान भी जुटेंगे.
- किसानों की बैठक
खटीमा में किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने के लिए नेता और किसान मीटिंग करेंगे. खटीमा से बारी-बारी से बदरपुर बॉर्डर जाने के लिए बनेगी किसानों की जाने की रणनीति.
- भू-कानून को लेकर संगोष्ठी
सशक्त भू-कानून एवं क्षेत्रीय राजनीतिक राजनीतिक दलों की एकता की दरकार विषय पर अल्मोड़ा में संगोष्ठी का आयोजन. यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत. वरिष्ठ आंदोलनकारी और उलोवा नेता स्वर्गीय शमशेर बिष्ट की तीसरी पुण्य तिथि पर आयोजित होगा कार्यक्रम.
- ट्रेनों के बदले गए मार्ग
UP के रामपुर जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. इसमें 03019 बाघ एक्सप्रेस (हावड़ा-काठगोदाम) को 22 सितंबर तक बदले मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते और 03020 बाघ एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा) 23 सितंबर तक लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलाया जाएगा.
- डाक विभाग में डायरेक्ट भर्ती की लास्ट डेट
भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल और उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आज आवेदन की लास्ट डेट है. इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. GDS के पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- Mercury Transit 2021
आज तुला राशि में शुक्र और बुध की युति से बनने जा रहा है 'लक्ष्मी नारायण योग'. ज्योतिष शास्त्र में जब बुध और शुक्र एक साथ आते हैं तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है. इस योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. इस योग के बारे में कहा जाता है कि जिस कुंडली में इस योग का निर्माण होता है, वो व्यक्ति रंक से राजा बनने की क्षमता रखता है.
- इंडियन प्रीमियर लीग
IPL के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा. अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर मौजूद है. दिल्ली टीम मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई में उतरेगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - नरेंद्र गिरि को समाधि
अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी. कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट घोटाले मामले में सुनवाई. हरिद्वार में होगा रोजगार मेले का आयोजन. लक्सर में किसानों की महापंचायत होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे और 26 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे. अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं की बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.
- नरेंद्र गिरि को दी जाएगी समाधि
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद आज उनके शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद उनको समाधि दी जाएगी. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ में दर्शनों के लिए रखा गया था.
- कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट घोटाला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग के फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत व मलिका पंत की तरफ से दायर याचिकाओं पर आज भी सुनवाई करेगी. सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया था.
- हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन
हरिद्वार जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी कंपनी के लिए 20 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ग्रेजुएट कर चुके युवा नेशनल करियर सर्विस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर भर्तियों में प्रतिभाग कर सकते हैं.
- लक्सर में किसानों की महापंचायत
कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा हरिद्वार जिले के लक्सर में महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. बड़ी तादाद में प्रदेश के किसान भी जुटेंगे.
- किसानों की बैठक
खटीमा में किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने के लिए नेता और किसान मीटिंग करेंगे. खटीमा से बारी-बारी से बदरपुर बॉर्डर जाने के लिए बनेगी किसानों की जाने की रणनीति.
- भू-कानून को लेकर संगोष्ठी
सशक्त भू-कानून एवं क्षेत्रीय राजनीतिक राजनीतिक दलों की एकता की दरकार विषय पर अल्मोड़ा में संगोष्ठी का आयोजन. यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत. वरिष्ठ आंदोलनकारी और उलोवा नेता स्वर्गीय शमशेर बिष्ट की तीसरी पुण्य तिथि पर आयोजित होगा कार्यक्रम.
- ट्रेनों के बदले गए मार्ग
UP के रामपुर जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. इसमें 03019 बाघ एक्सप्रेस (हावड़ा-काठगोदाम) को 22 सितंबर तक बदले मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते और 03020 बाघ एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा) 23 सितंबर तक लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलाया जाएगा.
- डाक विभाग में डायरेक्ट भर्ती की लास्ट डेट
भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल और उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आज आवेदन की लास्ट डेट है. इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. GDS के पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- Mercury Transit 2021
आज तुला राशि में शुक्र और बुध की युति से बनने जा रहा है 'लक्ष्मी नारायण योग'. ज्योतिष शास्त्र में जब बुध और शुक्र एक साथ आते हैं तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है. इस योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. इस योग के बारे में कहा जाता है कि जिस कुंडली में इस योग का निर्माण होता है, वो व्यक्ति रंक से राजा बनने की क्षमता रखता है.
- इंडियन प्रीमियर लीग
IPL के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा. अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर मौजूद है. दिल्ली टीम मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई में उतरेगी.