ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आज आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के मद्देनजर दिल्ली में मेट्रो संचालित होंगे. मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई लैब में कोरोना जांच नहीं होगी. आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होनी है. डोबरा-चांठी पुल पर आज लोड टेस्टिंग होगी. हरिद्वार और देहरादून से राजस्थान के लिए बसें चलेंगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:00 AM IST

  • आज होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आज आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा तय समय पर ही होगी. परीक्षा के लिए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
    news today
    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा.

  • संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के मद्देनजर चलेगी मेट्रो
    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएएससी) सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा के दिल्ली व एनसीआर में पड़ने वाले सेंटर को देखते हुए सुबह 6 बजे से दिल्ली मेट्रो का संचालन होगा. सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होगी मेट्रो सेवा.
    news today
    मेट्रो.

  • सिविल सेवा परीक्षार्थियों के संचालित होगी ट्रेनें
    कोरोना संकट के बीच आज सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षार्थियों के लिये दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देहरादून से बरेली और मुरादाबाद से देहरादून तक ट्रेन चलेगी. इन स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा.
    news today
    स्पेशल ट्रेन.

  • आईवीआरआई लैब में नहीं होगा कोरोना टेस्ट
    मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई कोरोना जांच लैब से 3 दिनों तक कोरोना जांच नहीं होगी. बताया जा रहा है कि लैब के दूषित होने के कारण 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि, 24 घंटे के बाद दोबारा यह रिपोर्ट मशीन से नेगेटिव दिखाई गई थी. जिसके बाद लैब को सैनिटाइज करने और संक्रमित लैब को ठीक करने के लिए लैब को सोमवार तक बंद रखा जाएगा.
    news today
    कोरोना टेस्ट.

  • आज होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
    आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होनी है. केंद्र से लेकर राज्य के बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, विधायकों की नाराजगी और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
    news today
    बंशीधर भगत.

  • भारत-नेपाल बॉर्डर झूलाघाट में व्यापारियों का अनशन जारी
    भारत-नेपाल बॉर्डर झूलाघाट में व्यापारियों का क्रमिक अनशन सातवें दिन यानी रविवार को भी जारी रहेगा. नेपाल पुल बंद होने से व्यापारी रोजी रोटी को मोहताज हुए हैं. झूलाघाट का व्यापार नेपाल पर टिका है. सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग कर रहे हैं. उधर, नगर से बाहर वेटिंग पार्किंग बनाए जाने के विरोध में टैक्सी यूनियन हड़ताल करेगी.
    news today
    विरोध-प्रदर्शन.

  • डोबरा-चांठी पुल पर आज होगी लोड टेस्टिंग
    टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी पुल के खुलने का इंतजार खत्म होने वाला है. आज पुल के ऊपर 14 हेवी ट्रक और वाहनों के आवागमन कर लोड टेस्टिंग की जाएगी.
    news today
    डोबरा चांठी पुल.

  • गंगोत्री धाम में गंगा घाटों पर शुरू होगा निर्माण कार्य
    गंगोत्री धाम में गंगा घाटों का निर्माण कार्य शुरू होगा. साल 2012 और 13 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ था. अब घाटों का पुनर्निर्माण किया जाना है.
    news today
    गंगोत्री गंगा घाट.
  • NIT के स्थाई कैंपस के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण जारी
    सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक चार सदस्यीय टीम पहुंची है. जो जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. आज निरीक्षण का तीसरा दिन है. उधर, जीवीके कंपनी से कर्मियों को वीआरएस देने के मामले के ग्रामीण मढ़ी-चौरास में बैठक करेंगे.
    news today
    भूमि का निरीक्षण.
  • हरिद्वार और देहरादून से राजस्थान के लिए चलेंगी बसें
    राजस्थान से हरिद्वार व देहरादून के लिए आज से बस सेवाएं शुरू हो रही हैं. जयपुर से हरिद्वार व जयपुर से देहरादून के लिए बसें चलेंगी.
    news today
    बस का संचालन.

  • नमामि गंगे के तरह किया जाएगा पौधरोपण
    नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प की ओर से सुबह 11:30 बजे पौधरोपण किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल ऋषिकेश श्यामपुर हाट बाजार के बगल से दाल मिल के पास होगा.
    news today
    पौधरोपण.

  • धान खरीदने को लेकर आयोजित होगी बैठक
    खटीमा में मंडी समिति में राइस मिलों की ओर से धान खरीदने को लेकर स्थानीय प्रशासन और किसानों की बीच बैठक होगी. उधर, चंपावत जिले में 7 महीने से वेतन न मिलने को लेकर स्वजल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है.
    news today
    धान की खरीद.
  • हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे अखिलेश यादव
    समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे.
    news today
    अखिलेश यादव.
  • आज होंगे आईपीएल के दो मुकाबले
    आईपीएल 2020 में डबल मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद होगा. जबकि किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा.
    news today
    आईपीएल.

  • आज होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आज आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा तय समय पर ही होगी. परीक्षा के लिए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
    news today
    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा.

  • संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के मद्देनजर चलेगी मेट्रो
    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएएससी) सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा के दिल्ली व एनसीआर में पड़ने वाले सेंटर को देखते हुए सुबह 6 बजे से दिल्ली मेट्रो का संचालन होगा. सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होगी मेट्रो सेवा.
    news today
    मेट्रो.

  • सिविल सेवा परीक्षार्थियों के संचालित होगी ट्रेनें
    कोरोना संकट के बीच आज सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षार्थियों के लिये दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देहरादून से बरेली और मुरादाबाद से देहरादून तक ट्रेन चलेगी. इन स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा.
    news today
    स्पेशल ट्रेन.

  • आईवीआरआई लैब में नहीं होगा कोरोना टेस्ट
    मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई कोरोना जांच लैब से 3 दिनों तक कोरोना जांच नहीं होगी. बताया जा रहा है कि लैब के दूषित होने के कारण 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि, 24 घंटे के बाद दोबारा यह रिपोर्ट मशीन से नेगेटिव दिखाई गई थी. जिसके बाद लैब को सैनिटाइज करने और संक्रमित लैब को ठीक करने के लिए लैब को सोमवार तक बंद रखा जाएगा.
    news today
    कोरोना टेस्ट.

  • आज होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
    आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होनी है. केंद्र से लेकर राज्य के बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, विधायकों की नाराजगी और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
    news today
    बंशीधर भगत.

  • भारत-नेपाल बॉर्डर झूलाघाट में व्यापारियों का अनशन जारी
    भारत-नेपाल बॉर्डर झूलाघाट में व्यापारियों का क्रमिक अनशन सातवें दिन यानी रविवार को भी जारी रहेगा. नेपाल पुल बंद होने से व्यापारी रोजी रोटी को मोहताज हुए हैं. झूलाघाट का व्यापार नेपाल पर टिका है. सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग कर रहे हैं. उधर, नगर से बाहर वेटिंग पार्किंग बनाए जाने के विरोध में टैक्सी यूनियन हड़ताल करेगी.
    news today
    विरोध-प्रदर्शन.

  • डोबरा-चांठी पुल पर आज होगी लोड टेस्टिंग
    टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी पुल के खुलने का इंतजार खत्म होने वाला है. आज पुल के ऊपर 14 हेवी ट्रक और वाहनों के आवागमन कर लोड टेस्टिंग की जाएगी.
    news today
    डोबरा चांठी पुल.

  • गंगोत्री धाम में गंगा घाटों पर शुरू होगा निर्माण कार्य
    गंगोत्री धाम में गंगा घाटों का निर्माण कार्य शुरू होगा. साल 2012 और 13 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ था. अब घाटों का पुनर्निर्माण किया जाना है.
    news today
    गंगोत्री गंगा घाट.
  • NIT के स्थाई कैंपस के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण जारी
    सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक चार सदस्यीय टीम पहुंची है. जो जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. आज निरीक्षण का तीसरा दिन है. उधर, जीवीके कंपनी से कर्मियों को वीआरएस देने के मामले के ग्रामीण मढ़ी-चौरास में बैठक करेंगे.
    news today
    भूमि का निरीक्षण.
  • हरिद्वार और देहरादून से राजस्थान के लिए चलेंगी बसें
    राजस्थान से हरिद्वार व देहरादून के लिए आज से बस सेवाएं शुरू हो रही हैं. जयपुर से हरिद्वार व जयपुर से देहरादून के लिए बसें चलेंगी.
    news today
    बस का संचालन.

  • नमामि गंगे के तरह किया जाएगा पौधरोपण
    नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प की ओर से सुबह 11:30 बजे पौधरोपण किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल ऋषिकेश श्यामपुर हाट बाजार के बगल से दाल मिल के पास होगा.
    news today
    पौधरोपण.

  • धान खरीदने को लेकर आयोजित होगी बैठक
    खटीमा में मंडी समिति में राइस मिलों की ओर से धान खरीदने को लेकर स्थानीय प्रशासन और किसानों की बीच बैठक होगी. उधर, चंपावत जिले में 7 महीने से वेतन न मिलने को लेकर स्वजल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है.
    news today
    धान की खरीद.
  • हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे अखिलेश यादव
    समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे.
    news today
    अखिलेश यादव.
  • आज होंगे आईपीएल के दो मुकाबले
    आईपीएल 2020 में डबल मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद होगा. जबकि किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा.
    news today
    आईपीएल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.