देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में जब पासिंग आउट परेड में 288 जांबाज भारतीय सेना में शामिल हुए तो उनके मां बाप का सिर फक्र से और ऊंचा हो गया. इस मौके पर ऊधम सिंह नगर जिले के नीरज सिंह पपोला को परीक्षा में फर्स्ट रैंक आने पर जब स्वर्ण पदक दिया गया, तो उनके माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पपोला कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बने हैं. वहीं, इसके अलावा दिनेशपुर के मोतीपुर में रहने वाले विनोद सिंह सामंत भारतीय सेना में अधिकारी बने हैं. अपनी उपलब्धि से उन्होंने परिवार के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है.
मूल रूप से बागेश्वर के परगढ़ पापली हाल निवासी खटोल, दिनेशपुर निवासी गोविंद सिंह पपोला के पुत्र नीरज पपोला ने आईएमए परीक्षा पहली रैंक से पास आउट हुए हैं. नीरज ने सैनिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर पहले प्रयास में एनडीए की परीक्षा, दूसरी रैंक प्राप्त कर पास की थी. इसके बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में प्रशिक्षण लिया.
ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का शानदार VIDEO, देखिए जांबाजों का जोश
आईएमए पासिंग आउट परेड में नीरज पपोला को वेस्ट बंगाल के लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया. नीरज के पिता गोविंद पपोला कुमाऊं रेजीमेंट में नायब सूबेदार पद पर हैं और वेस्ट बंगाल में तैनात हैं. जबकि मां खष्टी पपोला गृहिणी हैं. बेटी गुंजन पपोला भीमताल से बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है. पिता गोविंद ने बताया कि उनके बेटे नीरज की रैंक से काफी खुश हैं.
वहीं, इसके अलावा दिनेशपुर के मोतीपुर में रहने वाले विनोद सिंह सामंत भारतीय सेना में अधिकारी बने हैं. विनोद सिंह के दादा और पिता भी सेना में रहे हैं. उन्हें सेना में ऑफिसर बनने की प्रेरणा परिवार से ही मिली. दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर एक में रहने वाले पूर्व कप्तान प्रताप सिंह सामंत के पुत्र विनोद सिंह भी आज सेना में अधिकारी बन गए है.
विनोद सिंह का परिवार मूल रूप से नोलारा बांस पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. विनोद ने भटिंडा से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और डीआईटी देहरादून से तकनीकी शिक्षा हासिल कर आईएमए का हिस्सा बने. अब वह एसीएस इकाई में शामिल हो गए हैं. उनके दादा बहादुर सिंह सामंत सेना में सूबेदार मेजर रह चुके हैं. उनके पिता भी सेना में कप्तान रहे हैं. फिलहाल उनके सेना में अधिकारी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.