देहरादूनः टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय (BJP MLA Kishore Upadhyay) के भाई सचिन उपाध्याय की वांटेड पत्नी नाजिया यूसुफ केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था, जिसके तहत उसे हिरासत में लिया गया था. बताया जा रहा है कि नाजिया देश छोड़ने की फिराक में थीं.
26 मई को नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में ले ली गईं. स्थानीय पुलिस ने कहा कि नाज़िया ने सिंगापुर के टिकट लिए थे. सुरक्षा जांच में नाजिया के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. दरअसल, नाजिया के पति सचिन उपाध्याय के बड़े भाई किशोर उपाध्याय हाल ही में भाजपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीते हैं. इससे पहले किशोर कांग्रेस के टिकट पर भी दो बार विधायक बन चुके हैं.
इधर, लंबे समय से फरार नाजिया यूसुफ को केरल हाईकोर्ट के जज जियाद रहमान ने 26 मई को सशर्त जमानत दे दी. अपने आदेश में नाजिया को हिरासत से रिहाई के आदेश देने के अलावा यह भी कहा कि बिना किसी अनुमति के प्रदेश से बाहर नहीं जाएंगी और जब भी संबंधित एजेंसियां पूछताछ के लिए बुलाएंगी तो उन्होंने मौजूद होना पड़ेगा. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह आदेश एक हफ्ते तक लागू रहेगा.
केरल हाईकोर्ट से मिली फौरी राहत के बाद नाजिया यूसुफ को पुलिस ने छोड़ दिया और फरार नाजिया को लेने कोच्चि गई दून पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा. पूरे मामले में नाजिया के पति सचिन उपाध्याय का कहना है कि उनका दूसरी पार्टी मुकेश जोशी से समझौता हो गया है. धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके सचिन उपाध्याय का यह भी कहना है कि नाजिया की कोच्चि में गिरफ्तारी नहीं हुई बल्कि पूछताछ के लिए रोका गया था. जबकि, दून पुलिस का कहना है कि इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि कोच्चि एयरपोर्ट से देर रात 10:30 बजे नाजिया यूसुफ देश छोड़ने की फिराक में थीं. इन मामलों में इनामी अपराधी नाजिया की गिरफ्तारी लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. सिक्योरिटी चेक के दौरान एजेंसियों ने नाजिया यूसुफ की शिनाख्त होते ही उन्हें हिरासत में लिया था.
पढ़ें- नैनीताल में फिर बजेगा PAC का बैंड, पर्यटकों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा
ये हैं आरोपः आरोपों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ देहरादून, दिल्ली, एनसीआर में करोड़ों की प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और निजी कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी करने के गंभीर मामले दर्ज हैं. यही कारण रहा कि सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट नोटिस जारी कर पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में थी.