मसूरी: प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं परेशानी का सबब बनी हुई हैं. कुछ ऐसा ही हाल मसूरी-देहरादून मार्ग का है. यहां भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और मलबा आ गया है. भारी भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास पिछले 50 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा है. जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार शाम को अचानक भूस्खलन के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग बंद हो गया था, जो मंगलवार शाम तक भी नहीं खुला. पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिसे हटाने में लोक निर्माण विभाग के पसीने छूट रहे हैं. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की चार मशीनें लगातार काम कर रही है.
पढ़ें: भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग बंद, मलबा हटाने में जुटा प्रशासन
मसूरी-देहरादून आने वाले लोगों को कोठाल गेट पर रोका जा रहा है. जिससे भूस्खलन वाले क्षेत्र में लोगों की भीड़ न जुट सके. लोक निर्माण विभाग लगातार मलबे को हटाने की कोशिश कर रहा है. लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि पहाड़ी में पानी भर गया है, जो धूप में चटक कर दरक रही है. उनकी पहली प्राथमिक रास्ता खोलना है. उसके बाद पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा. ताकि यहां पर बार-बार भूस्खलन न हो.