ETV Bharat / state

मसूरी पालिका ने इको बैरियर, रोपवे और झील के संचालन के लिए लिया ये फैसला

मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील का नया ठेका नहीं हो पाने के कारण पालिका अध्यक्ष ने पुराने ठेकोदारों को 6 महीने के लिए काम सौंप दिया है. 6 महीने के अंदर नये टेंडर डाले जाएंगे.

मसूरी पालिका बैठक.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 8:56 PM IST

मसूरीः नगर पालिका परिषद में शनिवार को विशेष बैठक की गई. जिसमें मसूरी पालिका परिषद द्वारा संचालित मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील संचालन का ठेका पुराने ठेकेदारों को 6 महीने के लिए दिया गया है.

मसूरी पालिका ने बैठक में लिए कई फैसले.

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील को लेकर पूर्व में निविदायें आमंत्रित की गई थी, जिसमें मसूरी झील और रोपवे पर निदेशालय से रोक लगने के बाद निरस्त कर दिया गया था. वहीं मसूरी इको बैरियर की निविदा ठेकेदारों के प्रमाण पत्र में आपत्ति दर्ज होने के बाद निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ें- विकासनगर: जलभराव से मार्ग का बुरा हाल, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ऐसे में 31 अगस्त को मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील का ठेका समाप्त हो रहा था. मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील का मेंटेनेंस भी किया जाना है. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पालिका बोर्ड में कुछ प्रतिशत ठेके की रकम को बढ़ाकर पुराने ठेकेदारों को छः माह के लिये दे दिया गया है.

मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील के ठेके को लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसपर सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार और नंदलाल ने पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील को संचालित करने की मांग की.

मसूरीः नगर पालिका परिषद में शनिवार को विशेष बैठक की गई. जिसमें मसूरी पालिका परिषद द्वारा संचालित मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील संचालन का ठेका पुराने ठेकेदारों को 6 महीने के लिए दिया गया है.

मसूरी पालिका ने बैठक में लिए कई फैसले.

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील को लेकर पूर्व में निविदायें आमंत्रित की गई थी, जिसमें मसूरी झील और रोपवे पर निदेशालय से रोक लगने के बाद निरस्त कर दिया गया था. वहीं मसूरी इको बैरियर की निविदा ठेकेदारों के प्रमाण पत्र में आपत्ति दर्ज होने के बाद निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ें- विकासनगर: जलभराव से मार्ग का बुरा हाल, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ऐसे में 31 अगस्त को मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील का ठेका समाप्त हो रहा था. मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील का मेंटेनेंस भी किया जाना है. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पालिका बोर्ड में कुछ प्रतिशत ठेके की रकम को बढ़ाकर पुराने ठेकेदारों को छः माह के लिये दे दिया गया है.

मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील के ठेके को लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसपर सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार और नंदलाल ने पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी इको बैरियर, मसूरी रोपवे और मसूरी झील को संचालित करने की मांग की.

Intro:summary


मसूरी नगर पालिका परिषद में शनिवार को अति महत्वपूर्ण विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें मसूरी पालिका परिषद द्वारा संचालित मसूरी इको बैरियर मसूरी रोपवे और मसूरी झील का संचालन का करोड़ो का ठेका पुराने ठेकेदारो को 6 महीने के लिए कुछ प्रतिशत पुराने दरों में वृद्धि करके दे दिया गया मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मसूरी को बैरियर मसूरी रोपवे और मसूरी झील के ठेके को लेकर प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभासद दर्शन रावत प्रताप पवार और नंदलाल ने पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी इको बैरियर मसूरी रोपवे मसूरी झील को संचालित करने की मांग की पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अन्य सभासद द्वारा पालिका में स्टाफ की भारी कमी होने को लेकर अपनी असमर्थता व्यक्त की


Body:सर इस खबर के बीच 1 मैन से भेजे गए हैं


Conclusion:
Last Updated : Aug 31, 2019, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.