देहरादून: अगर आप के घरों के बाहर रेत या बजरी पड़ी हुई पाई जाती है तो नगर निगम आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है. नगर निगम ने मार्गों पर रेत और बजरी को फेंककर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की है. इसके साथ ही टीम ने पहले दिन ही 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार, टीम दो दिन से लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम ने मंगलवार को सर्वे चौक, शिवालिक अपार्टमेंट, केवल विहार, डालनवाला और कुंज विहार में लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 ट्रॉली मलबा इकट्ठा किया है. वहीं, इस कार्रवाई के तहत 18 लोगों के खिलाफ चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें: दून अस्पताल में बनेगा अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस और मोर्चरी
बता दें कि लोग मकान बनाते समय सड़क पर बिल्डिंग का मलबा डाल देते हैं. इसको संज्ञान में लेकर नगर निगम ने एक टीम का गठन किया है. कार्रवाई के पहले दिन 18 लोगों के चालान किए गए हैं, इसमें बिल्डिंग मलबा के अनुसार से ही चालान किया गया है. सभी को नोटिस भेज दिए हैं. सुबह से तीन लोगों ने अपना चालान जमा करा दिया है. साथ ही कहा गया है कि 24 घण्टे के अंदर मलबा हटा लिया जाए, अन्यथा नगर निगम द्वारा मलबा जब्त कर लिया जाएगा.