देहरादून: प्रदेश में पांचवा सैन्य धाम जल्द अस्तित्व में आ जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद नगर निगम ने इसके लिए भूमि का चयन कर लिया है. निगम की ओर से कैनाल रोड स्थित शिप्रा विहार में 50 बीघा भूमि चयनित कर ली गई है. सैन्य धाम बनाने के लिए यह भूमि जल्द सरकार को ट्रांसफर कर दी जाएगी.
पढ़ें- जल निगम ने बिना अनुमति वनक्षेत्र में की खुदाई, ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें कि, राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और धाम (सैन्य धाम) बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा. साथ ही इस सैन्य धाम में एक क्लिक पर हर सैनिक का पूरा बायोडाटा उपलब्ध होगा. सरकार की योजना है कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की तरह ही इस धाम में भी लोग आएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए राज्य सरकार को सुझाव दिया था.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि उत्तराखंड में पांचवा सैन्य धाम बनने की बात मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने की थी. इसके लिए नगर निगम ने भूमी उपलब्ध करा दी गई है. उनका कहना है कि जल्द ही सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके लिए निगम की ओर से कैनाल रोड स्थित शिप्रा विहार में 50 बीघा भूमि चिह्नित कर ली गई है.