देहरादून: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है. तीन बजे विधायक मंडल दल की बैठक होने जा रही है. प्रदेश के सांसदों को भी देहरादून बुलाया गया है. इस दौरान सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने कहा है कि मौजूदा स्थितियों से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पार्टी पहले से भी ज्यादा सीटों पर परचम लहराएगी.
सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि अभी सीएम के नए चेहरे को लेकर तय नहीं हुआ है. विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर निर्णय होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है और पार्टी पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.
बता दें, तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) को अपना इस्तीफा दिया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा.
पढे़ं- EXCLUSIVE: सीएम की दौड़ में बिशन सिंह चुफाल, ETV भारत से खास बातचीत
उधर, आज 3 बजे विधायक दल की बैठक होने जा रही है. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी देहरादून पहुंच चुकीं हैं. नए मुख्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह और सतपाल महाराज समेत बिशन सिंह चुफाल नाम सामने आ रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री की रेस में रितु खंडूड़ी और खटीमा विधायक पुष्कर धामी का नाम चल रहा है.