दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का MoU साइन किया गया है. धामी सरकार का कहना है कि इससे कुमाऊं को फायदा मिलेगा. इस MoU से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के एक हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि आज साइन हुए MoU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा.
-
LIVE: Addressing in Delhi Roadshow "The Uttarakhand Global Investors Summit 2023" #investinuttarakhand https://t.co/TnXFJdmmaP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Addressing in Delhi Roadshow "The Uttarakhand Global Investors Summit 2023" #investinuttarakhand https://t.co/TnXFJdmmaP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023LIVE: Addressing in Delhi Roadshow "The Uttarakhand Global Investors Summit 2023" #investinuttarakhand https://t.co/TnXFJdmmaP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एमओयू साइन: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर आगे बढ़ रहे धामी ने आज दिल्ली में एक और महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है. राज्य सरकार ने दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए उत्तराखंड सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ 15 हजार करोड़ का MOU किया. इसके साथ ही यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र, डीएस ग्रुप ने फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इलोक्ट्रॉनिक विनिर्माण और रेडिशन ग्रुप ने होटल व रिजॉर्ट, ओबरोय ग्रुप-एसएलएम जी ने वेलनेस, कोमयूस्म, TWI, BSS ने कुल ₹4385 करोड़ के MoU किए.
-
निवेश का नया डेस्टिनेशन बन रहा 'उत्तराखण्ड'
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नई दिल्ली में आयोजित 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो पर विभिन्न संस्थाओं के साथ ₹19385 करोड़ के एमओयू साइन किए। जिसमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ ₹15000 करोड़ तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजी,… pic.twitter.com/D11NRpze1C
">निवेश का नया डेस्टिनेशन बन रहा 'उत्तराखण्ड'
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
नई दिल्ली में आयोजित 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो पर विभिन्न संस्थाओं के साथ ₹19385 करोड़ के एमओयू साइन किए। जिसमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ ₹15000 करोड़ तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजी,… pic.twitter.com/D11NRpze1Cनिवेश का नया डेस्टिनेशन बन रहा 'उत्तराखण्ड'
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
नई दिल्ली में आयोजित 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो पर विभिन्न संस्थाओं के साथ ₹19385 करोड़ के एमओयू साइन किए। जिसमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ ₹15000 करोड़ तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजी,… pic.twitter.com/D11NRpze1C
जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ एमओयू साइन: इसके साथ ही सीएम धामी ने उत्तराखंड में पंप स्टोरेज प्लांट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, सीमेंट, स्पोर्ट्स, कुमाऊं के मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को CSR के तहत) के पुनरोद्धार व सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की. दिल्ली में सीएम धामी और सचिव मीनाक्षी सुंदरम की मौजूदगी में MoU के तहत जेएसडब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोड़ा में 2 स्वपहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Global Investors Summit 2023 का लोगो और वेबसाइट लॉन्च, इंडस्ट्री के लिए 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार
-
नई दिल्ली में 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो के अवसर पर जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस निवेश से अल्मोड़ा में 1500 MW के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा, इसके माध्यम से 1 हजार से अधिक… pic.twitter.com/aK9ewnQWBV
">नई दिल्ली में 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो के अवसर पर जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
इस निवेश से अल्मोड़ा में 1500 MW के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा, इसके माध्यम से 1 हजार से अधिक… pic.twitter.com/aK9ewnQWBVनई दिल्ली में 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो के अवसर पर जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
इस निवेश से अल्मोड़ा में 1500 MW के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा, इसके माध्यम से 1 हजार से अधिक… pic.twitter.com/aK9ewnQWBV
पंप स्टोरेज परियोजनाएं बनाएगा JSW नियो एनर्जी: बताया जा रहा है कि ये कम्पनी आने वाले 5-6 सालों में योजनाएं पूरा कर लेगी. अल्मोड़ा के जोसकोटे गांव में साइट 1 में यह योजना निचला बांध/जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है. अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट 2 में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है. इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी. इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. खास बात ये है कि इस निवेश से एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: लंदन से ₹12 हजार करोड़ के MoU साइन कर लौटे CM धामी, BJP ने की जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने साधा निशाना
-
दिसंबर माह में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को लेकर दिल्ली में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उद्योग जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल… pic.twitter.com/uBKrtV2xGf
">दिसंबर माह में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को लेकर दिल्ली में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उद्योग जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल… pic.twitter.com/uBKrtV2xGfदिसंबर माह में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को लेकर दिल्ली में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उद्योग जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल… pic.twitter.com/uBKrtV2xGf
सीएम धामी का सिंगापुर ताइवान दौरा टला: मुख्यमंत्री धामी का पांच अक्टूबर से सिंगापुर और ताइवान का इंटरनेशनल दौरा फिलहाल टल गया है. आगे की तारीख तय नहीं हुई है. सीएम को सिंगापुर जाना था लेकिन नरेंद्र नगर में सात अक्टूबर को मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक होनी है. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं. इस वजह से सीएम का दौरा फिलहाल कैंसिल हो गया है.